एटक जिला कमिटी की बैठक मे 9 जुलाई के आम हड़ताल की तैयारी
एटक जिला कमिटी की बैठक मे 9 जुलाई के आम हड़ताल की तैयारी
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: वीअखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) की जिला कमिटी की बैठक एटक जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार देव की अध्यक्षता में हुई।
एटक जिला महासचिव रामविलास शर्मा ने 9 जुलाई के आम हड़ताल पर प्रकाश डालते हुए मौजूदा एनडीए की मजदूर किसान विरोधी सरकार के खिलाफ लड़ो या मरो का आहुवाहन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने समस्तीपुर जिला में इस हड़ताल का समर्थन करते हुए बिहार में निर्वाचन आयोग की वोटर पुन निरीक्षण के द्वारा बड़े पैमाने पर सामान्य लोगों को उनके वोट के अधिकार से वंचित करने की साजिश के प्रति चिंता व्यक्त की, साथ इस केवल बिहार में लागू करने के निर्णय को बिहारी के प्रति भेदभाव का प्रयास बताया। बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव रामचंद्र महतो ने संयुक्त किसान संगठनों के भी इस हड़ताल में शामिल होने की बात कही और पूरे जिला में किसान मजदूर 9 जुलाई को 11:00 बजे से 1:00 बजे दिन तक सड़क पर धरना देंगे। एटक जिला उप महासचिव शशि रंजन कुमार बबलू ने सैकड़ो की संख्या में जिला केंद्र में प्रदर्शन में भाग लेने की कार्य नीति बनाई। बैठक को मोहम्मद शाहिद अंसारी, बिमल, शंकर राम, महेंद्र नारायण राय, हरिश्चंद्र महतो, अर्जुन साहनी, बैजनाथ पासवान, ललिता देवी, अर्जुन कुमार,नागेंद्र शाह, एवं मोहम्मद यूनुस ने भी संबोधित किया। लड़ो या मरो के संकल्प के साथ 9 जुलाई अमर हड़ताल के व्यापक प्रचार- प्रसार का निर्णय लेते हुए बैठक समाप्त हुई।


