बिहार राज्य किसान सभा का 37 वा राज्य सम्मेलन गणेश शंकर विद्यार्थी नगर नवादा में प्रारंभ

बिहार राज्य किसान सभा का 37 वा राज्य सम्मेलन गणेश शंकर विद्यार्थी नगर नवादा में प्रारंभ
जे टी न्यूज़/मदन मोहन

वादा : बिहार राज्य किसान सभा का 37 वा राज्य सम्मेलन का. गणेश शंकर विद्यार्थी नगर , नवादा में प्रारम्भ हो गया । सम्मेलन के खुला अधिवेशन की अध्यक्षता का. ललन चौधरी ने की । खुला अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष का. अशोक ढवले ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती जी ने जो किसान संगठन का पौधा लगाया जो देश में सबसे बड़ा संगठन बन गया है । जयप्रकाश नारायण को हम याद करते हैं, जिन्होंने अधिनायकवाद के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी , तो पूरे देश से अधिनायकवाद को समाप्त किया । का. अजीत सरकार ने जमीन की लड़ाई लड़ी और 40 हजार जमीन गरीबों में बांटा । वह सारा देश जानता है ।

महासचिव का. हन्नान मौला ने कहा कि ऐतिहासिक किसान आन्दोलन की जीत के बाद आज हम सम्मेलन कर रहे हैं । किसान सभा ने केरल , बंगाल , तेलंगाना , आंध्र , बिहार में भूमिहीन किसानों के बीच जमीनें बांटी । आज देश गम्भीर संकट से गुजर रहा है । केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी और कारपोरेट जगत की सरकार बन गई । यह सरकार नौजवान विरोधी सरकार बन गई है । दो करोड़ नौजवानों को प्रति वर्ष रोजगार देने का वादा कर वोट लूट लिया। इसने कहा कि एम एस पी को कानूनी दर्जा देंगे। स्वामीनाथन आयोग के अनुसंशाओं को लागू करने को कहा । सब झूठ निकाला। वह चाहता है किसानों की जमीन कारपोरेट को दे देगें। वह चाहता है की अपने ही जमीन में मजदूर बनकर काम करें । वह हमारी फसल को लूटना चाहता है । यही हम नहीं होने देंगे । इस विश्वासघाती , चालाक प्रधानमंत्री के खिलाफ विशाल आंदोलन खड़ा करेगें।


का. बीजू कृष्णन ने कहा कि हमारे आन्दोलन से भयभीत हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान विरोधी तीनों काले कानून को वापस लेना पड़ा । किसान का आमदनी दुगुना करने का वादा भी झूठा निकला । रोजगार के तलाश में 1 लाख 12 हजार मजदूर बिहारी मजदूर मौत के शिकार हो गए । देश में लगभग 11 करोड़ मजदूर से काम छीन लिया गया । इसी बिहार में आकर आप से बोलो कितना चाहिए 40 करोड़ , 80 करोड़ और 125 करोड़ देने का वादा किया था ।

सभा को बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव विनोद कुमार , अवधेश कुमार ,राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अजय कुमार विधायक , खे म यू के बिहार सचिव भोला दिवाकर , स्वगताध्यक्ष नरेश शर्मा , रामजतन सिंह , प्रभुराज नारायण राव , श्याम भारती , अरुण कुमार , रणधीर यादव आदि ने संबोधित किया ।

Related Articles

Back to top button