हिंदी है भारत की बिंदी , विश्व में बढ़ रही हिंदी की शोभा-शांहजहां

हिंदी है भारत की बिंदी , विश्व में बढ़ रही हिंदी की शोभा-शांहजहां

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी।आज विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर शहर के तिलक चौक स्थित हिंदी सेवा समिति के तत्वाधान में संगोष्ठी का आयोजन पवन कुमार साह की अध्यक्षता में किया गया ।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए हिंदी सेवा समिति के सचिव मो.शाहजहां अंसारी ने कहा कि हिंदी देश के माथे की बिंदी है ।इसकी शोभा विश्व भर बढ़ती रही है ।देश के दक्षिण भाग में भी अब हिंदी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है।दक्षिण भारत के लोग हिंदी पत्र पत्रिकाओं का अध्यन करने लगे हैं।हिंदी के प्रसार से हिंदी भाषी क्षेत्रों के साथ साथ गैर हिंदी भाषी क्षेत्रों का भी विकास बढ़ा है।समाज के हर एक व्यक्ति को हिंदी के प्रति विशेष लगाव रखनी चाहिए।हिंदी ही एक ऐसी भाषा है जो विश्व के किसी भी हिस्से में सहज ढंग से समझा जा सकता है।सरल भाषा होने के कारण ही हिंदी का विकास साल दर साल बढ़ता जा रहा है।उन्होंने कहा कि हिंदी के विकास के साथ साथ हरेक लोगों को अपनी मातृ भाषा का भी ध्यान रखना चाहिए।

Related Articles

Back to top button