देश के दो गुजराती सार्वजनिक सम्पदा बेच रहे हैं और दो गुजराती मित्र खरीद रहे हैं – दिलीप झा
देश के दो गुजराती सार्वजनिक सम्पदा बेच रहे हैं और दो गुजराती मित्र खरीद रहे हैं – दिलीप झा
जे टी न्यूज, मधुबनी.
आज किसान मजदूर का मधुबनी रांटी में बैठक आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता कैलाश पासवान ने किया। बैठक में किसान नेता मधुबनी सीटू प्रभारी दिलीप झा, बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन जिला सचिव शशिभूषण प्रसाद, दलित उत्पीड़न मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव विजय पासवान मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए मधुबनी सीटू प्रभारी दिलीप झा ने कहा कि आज देश की राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है,देश को चार गुजराती चला रहे हैं ,देश के सत्ता पर दो गुजराती काबिज होकर देश की सार्वजनिक कंपनियां, खनिज सम्पदा बेच रहे हैं और दो उनके परममित्र इसे खरीद रहे हैं, मोदीजी के राज में मेहनतकश लोगों पर दमन, अत्याचार, बेरोजगारी, आर्थिक असमानता काफी बढ़ गई है, उपर के 5 प्रतिशत लोगों के पास देश की कुल संपत्ति का 70 प्रतिशत धनराशि पर कब्जा हो गया है और नीचे के 50 प्रतिशत आबादी के पास मात्र 3 प्रतिशत धन है,देश के आम मजदूरों की आमदनी में भारी कमी हो गई है, आर्थिक सर्वे के अनुसार पुरुष केजुअल मजदूर की आय मात्र 203 रूपए प्रतिदिन है और महिलाएं की हालात बेहद नाज़ुक है 128 रूपए प्रतिदिन आमदनी है, उन्होंने कहा कि मोदीजी के राज में शिक्षा और स्वास्थ्य के बजट में भारी कटौती किया गया है, मोदी नीतीश की जोड़ी कारपोरेट लूट को बढ़ावा दे रहे हैं, सरकारी बैंकों का पिछले 10 वर्षों में 16 लाख करोड़ कारपोरेट लोन को माफ किया गया है,बिहार के डबल इंजन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार बिहार को रसातल में पहुंचा दिया ,यह आम हड़ताल ऐतिहासिक होगी जिसमें सभी तरह के मजदूरों की भागीदारी होगी।
शशिभूषण प्रसाद ने कहा कि 9 जुलाई 2025 को केंद्रीय ट्रेड यूनियन की हड़ताल ऐतिहासिक होगी, इस हड़ताल में किसान मजदूर नौजवान महिलाएं सभी ट्रेड यूनियन के कर्मचारी सड़क पर उतरेंगे और मोदीजी नीतीश के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बड़ी गोलबंदी होगी, उन्होंने कहा कि मोदी जी एगारह साल में नफरत के अलावे कुछ नहीं दिया, मोदी राज में कर्मचारी से लेकर किसान मजदूर सब परेशान हैं, महंगाई आसमान छू रहा है, लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है,समान काम के समान वेतन नहीं दिया जा रहा है, न्युनतम वेतनमान 26 हजार करने की आवश्यकता है, आंगनबाड़ी, रसोईया ,आशा , प्राईवेट एनजीओ के तहत डाटा आपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड सभी को समान वेतन देने की मांग किया। विजय पासवान ने कहा मोदी और नीतीश कुमार जी के राज में सभी कर्मचारियों, दलितों, महिलाओं का शोषण किया जा रहा है, पुराने पेंशन लागू करने, समाजिक सुरक्षा को मजबूत करने की मांग किया। बैठक को संबोधित करने वाले में लक्ष्मी पासवान, रेखा देवी, बीबी खातून, परमेश्वरी देवी, खुशबू खातून सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

