ट्रक और टोटो की टक्कर में टोटो चालक की दर्दनाक मौत
ट्रक और टोटो की टक्कर में टोटो चालक की दर्दनाक मौत
जे टी न्यूज़, सासाराम (रोहतास) जिले के कच्छवाँ थाना क्षेत्र के सबारी के बीच चांदी – नसरीगंज मार्ग पथ पर बालू लदा ट्रक और टोटो में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे टोटो चालक की मौत हो गई। उस पर सवार एक यात्री बुरी तरह से जख्मी है। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। टोटो चालक नासरीगंज थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव निवासी 55 वर्षीय नन्दजी साह है। जो टोटो का मालिक और चालक था। वह नासरीगंज से कच्छवाँ सवारी लेकर जा रहा था। उक्त सड़क पर कैथी व सवारी के बीच सामने से आ रहे बालू लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टोटो हवा में उड़कर कुछ दूर जा गिरा और उस पर बैठे एक यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची कछवां पुलिस ने घायल को नासरीगंज रेफ़रल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए बाहर रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने गम्भीर अवस्था में घायल टोटो चालक को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले गए जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना के विरोध में परिजनों ने
चांदी – नसरीगंज मार्ग सड़क को शव के साथ जाम कर प्रशासन से आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। दो घंटे की सड़क जाम में वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे कछवां पुलिस ने समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया। कच्छवाँ थानाध्यक्ष पंकज पासवान, अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है। ट्रक की ठोकर से हवा में उछला था टोटो प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि उक्त टोटो पर चालक के अलावा कैथी निवासी एक मात्र सवारी रमानाथ तिवारी सवार था। उक्त घटना में वह भी बुरी तरह से घायल है। जिसका इलाज निजी क्लिनिक में चला रहा है। मौके पर उपस्थित लोगों ने बतायाचला रहा है। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि टक्कर इतना जोरदार था कि टोटो दस फीट हवा में उछलकर कुछ पर जाकर सड़क पर गिर पड़ा। जिससे उसके परखच्चे उड़ गए और चालक व यात्री भी कुछ दूरी पर जा गिरे। जोरदार आवाज सुन लोग मौके पर पहुंचे घायलों को अस्पताल भेजवाया।

