एसएसबी और कृषि विभाग की संयुक्त कार्रवाई में डुमरिया से नेपाल भेजे जा रहे 105 बैग यूरिया जब्त

जे टी न्यूज, अररिया :

नेपाल सीमा से लगे बाह्य सीमा चौकी डुमरिया क्षेत्र में अवैध यूरिया तस्करी की बड़ी कोशिश को एसएसबी और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने नाकाम कर दिया।

कमांडेंट महेन्द्र प्रताप के निर्देशन में 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया के विशेष गश्ती दल ने यह कार्रवाई की।

 

*4745 किलोग्राम यूरिया जब्त, तीन ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी*

 

पार्टी कमांडर उप निरीक्षक रामानंद चौहान ने जानकारी दी कि सुबह 11:30 बजे इनपुट मिला कि कुछ लोग सीमा स्तम्भ संख्या 171 से लगभग 200 मीटर भारतीय क्षेत्र में यूरिया के बोरे इकट्ठा कर अवैध रूप से नेपाल भेजने की तैयारी कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही एसएसबी और कृषि विभाग की संयुक्त टीम गठित कर लगभग दोपहर 1:15 बजे डुमरिया के चिन्हित तीन स्थानों पर सघन छापेमारी की गई।

इस दौरान: कुल 105 बैग (लगभग 4745 किलोग्राम) यूरिया बरामद किया गया। दो यूरिया लदी साइकिलें भी जब्त की गईं। बरामद सामग्री को नियमानुसार कृषि विभाग को सुपुर्द किया गया।

*टीम में शामिल रहे ये अधिकारी और जवान:*

इस संयुक्त अभियान में एसएसबी के आरक्षी काली दास देवनाथ, नाभा सिंह राभा,शंमुगन तथा कृषि विभाग के अजीत कुमार, उमेश कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे। एसएसबी की सतर्कता और विभागीय समन्वय ने एक बड़ी तस्करी की कोशिश को समय रहते विफल किया। इस अभियान ने यह स्पष्ट किया कि सीमा क्षेत्र में कड़ी निगरानी और तालमेल से अवैध गतिविधियों पर लगाम संभव है।

Related Articles

Back to top button