15वें वित्त आयाेग से मिलने वाली राशि काे लेकर गायघाट में पंचायत समिति की बैठक में हुई चर्चा!

जेटी न्यूज

गायघाट। प्रखंड सभागार भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार,सीओ पवन कुमार,मनरेगा पीओ मुकेश कुमार, बीईओ तारा कुमारी मौजूद थी। मौके पर बैठक में 15वें वित्त आयोग के तहत दी जाने वाली राशि के खर्च हेतु योजना चयन सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इसके अलावा कोविड-19 रोकथाम को ले पंचायत स्तर पर किए जा रहे कार्यों पर विचार विमर्श हुआ।

जानकारी देते हुए प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में 14वें वित्त आयोग की राशि सिर्फ मुखिया फंड में दी गई थी। सभी त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों को राशि आवंटित नहीं की गई थी। लेकिन इस बार 15वें वित्त आयोग में सरकार ने त्रि-स्तरीय पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों को राशि आवंटित करने के लिए पत्र भेजा है। इसलिए बैठक के माध्यम से राशि खर्च करने योजना चयन सहित कई अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है। ताकि 15वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग पंचायत स्तर पर सही ढंग से हो सके। बैठक में पंचायत समिति सदस्य दुखा दास, रिंकी देवी, सुनिल राय, बच्चू राय सहित विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।

News Editor:- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button