कुल 10 उम्मीदवारों ने कुलसचिव सह मुख्य निर्वाची पदाधिकारी डॉ. घनश्याम राय के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
कुल 10 उम्मीदवारों ने कुलसचिव सह मुख्य निर्वाची पदाधिकारी डॉ. घनश्याम राय के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
जे टी न्यूज़, मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय में आगामी सीनेट चुनाव हेतु नामांकन दायर करने की प्रक्रिया में बुधवार तो रफ़्तार देखी गई। गौरतलब है कि सीनेट में 13 पदों के लिए चुनाव हेतु नामांकन दायर करने की प्रक्रिया 19 जुलाई से ही प्रारम्भ हो गई है एवं 24 जुलाई को नामांकन करने की अंतिम तिथि निर्धारित है।

बुधवार 23 जुलाई को कुल 10 उम्मीदवारों ने कुलसचिव सह मुख्य निर्वाची पदाधिकारी डॉ. घनश्याम राय के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन करने वालों में अंगीभूत महाविद्यालयों में शिक्षक वर्ग में जे आर एस कॉलेज जमालपुर के अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक एवं अध्यक्ष प्रो. भवेश चंद्र पाण्डेय, जमालपुर कॉलेज जमालपुर के सहायक प्राध्यापक एवं स्नातकोतर सामाजिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, आर डी एंड डी जे कॉलेज के भौतिकी विभाग के अध्यक्ष श्री गोपाल प्रसाद चौधरी, कोशी कॉलेज खगड़िया के इतिहास के सहायक प्राध्यापक डॉ. मिथिलेश कुमार, कोशी कॉलेज खगड़िया के गणित विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. जयनंदन सिंह, बी आर एम कॉलेज के इतिहास के सहायक प्राध्यापक श्री श्याम कुमार एवं एक मात्र महिला उमीदवार के रूप में आर एस कॉलेज तारापुर कि अर्थशास्त्र कि सहायक प्राध्यापक डॉ. सविता कुमारी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। सभी उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के साथ जीत के प्रति आश्वास्त दिखें।

सम्बद्ध महाविद्यालय वर्ग से एस बी एन कॉलेज के गढ़ीरामपुर के डॉ. राजीव नयन ने भी काफ़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया। शिक्षकेतर कर्मियों में जे आर एस कॉलेज जमालपुर के श्री बिनोद राउत एवं बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष श्री गूंजेश कुमार सिंह ने अपने समर्थकों के साथ सीनेट चुनाव हेतु अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन कि प्रक्रिया को सुगमता पूर्वक पूरा कराने में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. देवराज सुमन, जनसम्पर्क पदाधिकारी प्रिय रंजन तिवारी, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. अंशु कुमार राय सहित अवधेश कुमार सिंह, राजू राउत, तन्मय मनीष एवं प्रिंस कुमार कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।


