बीपीएससी परीक्षा कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए 32 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न दिव्यांगो को मिला आधा घन्टा अतिरिक्त समय

 

जेटी न्यूज मधुबनी

 

बीपीएससी 66 वां प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा जिले के 32 केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ । प्रथम बार इस तरह के परीक्षा केन्द्र झंझारपुर में बनाया गया । झंझारपुर में 9 एवं मधुबनी में 23 परीक्षा केंद्र बनाया गया था।शहर के सूरज नारायण सिंह देवनारायण गुड़मैता वाट्सन प्लस टू परीक्षा केंद्र पर कुल 270 परीक्षार्थी में से 163 उपस्थित तथा 107 अनुपस्थिति रहें । वाटसन के केन्द्राधीक्षक रामकृष्ण मिश्र ने बतया कि कोविड के नियमों को पालन करते हुए परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। वहीं वाटसन केन्द्र के स्टेटिक मजिस्ट्रेट सह अपर अनुमंडल पदाधिकारी, मधुबनी निधी राज ने बताया कि मुख्य प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद अन्दर प्रवेश दिया गया । अभ्यर्थियों के पहचान पत्र व प्रवेश पत्र जांच के लिए डॉ.रामसेवक झा,अजित कुमार साहु,सुधांशु शेखर,अर्चना कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,ओजैर अहमद,अशोक कुमार,पवन सिंह आदि की विशेष प्रतिनुयक्ति की गई थी ।वीक्षक डॉ.रामसेवक झा ने बताया कि 12 बजे से दो बजे तक कुल दो घंटे की परीक्षा आयोजित की गई । परीक्षा केन्द्र पर दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए अलग से राइटर की व्यवस्था की गई थी तथा विभागीय नियमानुसार उन्हें 30 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया । डॉ.झा ने कहा कि वाट्सन केन्द्र पर एक दिव्यांग महिला अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुई ।परिक्षार्थियों के शरीर का ट्रेम्प्रेचर जांच कर अन्दर प्रवेश दिया गया । मास्क व पहचान पत्र एवं प्रवेशपत्र की गहनता से जांच करने के लिए

अजित कुमार साहु, राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित डॉ.रामसेवक झा,महाकान्त प्रसाद,ओजैर अहमद,अशोक कुमार,अर्चना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी,सुधांशु शेखर झा, दीपक कुमार,राजेश कुमार झा,पवन सिंह,विनय कुमार,मनोज कुमार की विशेष प्रतिनियुक्ति की गई थी ।शांतिपूर्वक परीक्षा संचालन के लिए केन्द्रों पर विशेष दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button