चुनाव तैयारी को लेकर तेघड़ा में महागठबंधन नेता और कार्यकर्ताओं की हुई संयुक्त बैठक

 

जेटी न्यूज

तेघड़ा/ बेगुसराय

 

रामेश्वर भवन भाकपा कार्यालय तेघड़ा में महागठबंधन के पांचो दलों के नेतृत्व कारी साथियों की संयुक्त बैठक हुई, इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र कुंवर एवं राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सिकंदर अली ने संयुक्त रूप से की एवं इस बैठक की संचालन किसान नेता दिनेश सिंह ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को ललकारते हुए पूर्व विधायक कॉमरेड राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा की राजनीतिक उद्देश्य और तौर तरिके में भारी बदलाब आया है। धर्म जाती, क्षेत्र भाषा ये सब राजनीतीक सतरंज के मोहरे बन गए है।आज की राजनीती जुमले एवं लुभाबने नारे में सिमटती एवं सिकुड़ती जा रही है।लोकतंत्र संबिधान साझी शंशकीर्ती धर्म निरपेक्षता पर राजग सरकार के द्वारा नंगी तलबार से हत्या करने पर उतारू है,इसलिए महागठबंधन का उद्देश्य सत्ता परिवर्तन का है।भाकपा सत्ता परिवर्तन का पुरजोर समर्थक है, हम सब वयापक एवं मजबूत गोलबंदी के ताकत के बल पर राजग को पराजित करने का संकल्प लेते हैं।वहीँ बैठक को संबोधित करते हुए राजद जिला महासचिव मक़बूल आलम ने कहा की यह डबल इंजन की सरकार राज्य की जनता को मुगालते में रखने का काम बरी चतुराई से कर रही है।चुनाव घोसणा के पूर्व से ही योजना की घोषणा शिलान्यास एवं उद्घाटनों के द्वारा जनता को भ्रमित करने की नापाक साजिश कर रही है। राज्य में कानून वयवस्था चौपट हो चूका है स्वस्थ एवं शिक्षा की हालत चिंता जनक है, अल्पसंख्यकों, दलितों, एवं महिलाओं का उत्पीड़न लगातार हो रहे हैं भ्रष्टाचार हर सरकारी महकमे एवं क्षेत्र में समाया हुआ है अपसर साही बेलगाम हो गया है बाढ़ की बिबिस्ता से 23 जिले की जनता अकरंत है राहत के नाम पर मात्र खाना पूरी की गई है इस प्रकार सरकार हर मोर्चे पर बिफल हो चुकी है सात निश्चय भ्रष्टाचार को भेंट चढ़ा दिया गया है इस कुशाशन से मुक्त होने और बिहार को सम्प्रदाय शक्तियों की चंगुल से बिहार को छुटकारा दिलाने के लिए महागठबंधन के साथियों से अपील किया की एक जुट होकर इस शरारती एवं सम्प्रदायिक शक्ति को परास्त करें, इस बैठक को राजद नेता मोहम्मद सिकंदर अली प्रखंड अध्यक्ष तेघड़ा जनार्दन यादव जिला परिषद सदस्य सह राजद नेता, कामदेव यादव राजद नेता एवं कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र कुंवर, सरोज पासवान कांग्रेस नेता, मोहम्मद अली सी पी आई एम नेता,बैजू सिंह माले नेता, भाकपा अंचल मंत्री प्रदीप राय, कार्यकारी अंचल मंत्री परमानंद सिंह, जिला सचिव मण्डल सदस्य जुलुम सिंह सहित दर्जनों साथियों ने सम्बोधित किया, इस अबसर पर राजेश साहनी, सुशील कुमार सिंह, जयप्रकाश यादव, प्रमोद बिहारी, सोने लाल महतो, रौशन कुमार, सुरेंद्र यादव, मनोज कुमार झा, . मृत्युंजय कुमार, विकास कुमार सहित महागठबंधन के पांचो दल से शैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button