डॉ. हेमंत कुमार बने अनुपलाल यादव महाविद्यालय के नए प्रधानाचार्य
डॉ. हेमंत कुमार बने अनुपलाल यादव महाविद्यालय के नए प्रधानाचार्य
जे टी न्यूज़, त्रिवेणीगंज (सुपौल) : सुपौल जिला अंतर्गत त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय में अवस्थित अनूपलाल यादव कॉलेज को नया एवं स्थाई प्रधानाचार्य मिल गया है।भूपेंद्र नारायण विश्वविद्यालय, मधेपुरा के नियंत्रणाधीन अनुपलाल यादव महाविद्यालय में स्थायी प्रधानाचार्य के पद को लेकर विगत एक महीने से चल रही रस्साकशी का पटाक्षेप हो गया।बी एन एम यू के द्वारा प्रधानाचार्य पद के लिए एक वैधानिक चयन प्रक्रिया का अनुपालन किया गया।इसके लिए युनिवर्सिटी के द्वारा सात सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया।इस समिति ने इस पद के लिये आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया तथा उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जाँच किया।इसके साथ ही उनके अध्यापन के अनुभव को मद्देनजर रखते हुए इस पद के लिए चयन समिति ने डॉ. हेमंत कुमार के नाम की सिफारिश किया।इस सिफारिश पर महाविद्यालय शासी निकाय ने सर्वसम्मति से अपनी मुहर लगा दिया।यह चयन प्रक्रिया 3 अगस्त 2025 को महाविद्यालय के सभागार में शुरू हुई, जब चयन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कुल 13 आवेदकों ने अपनी उम्मीदवारी पेश किया।चयन समिति ने सभी उम्मीदवारों के शैक्षणिक रिकॉर्ड और अनुभव का गहन मूल्यांकन किया और पूरी पारदर्शिता के साथ एक मेरिट लिस्ट तैयार किया।इस मेरिट लिस्ट को एक सीलबंद लिफाफे में रखकर चयन समिति के अध्यक्ष और शासी निकाय के सचिव कपलेश्वर यादव को सौंपा गया।इसके साथ ही निर्देश दिया गया कि उक्त सीलबंद लिफाफे को केवल शासी निकाय की बैठक में ही खोला जाय।दिनांक 5 अगस्त 2025 को शाम 5 बजे महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकोष्ठ में शासी निकाय की आवश्यक बैठक बुलाई गई।इस बैठक में लिफाफा खोला गया,जिसमें तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन समिति ने समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष सह वर्तमान में शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत डॉ. हेमंत कुमार के नाम की सिफारिश की थी। शासी निकाय के सभी सदस्यों ने चयन समिति की इस सिफारिश का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।इस फैसले को विश्वविद्यालय का औपचारिक अनुमोदन हो गया।इस अनुमोदन के बाद, डॉ. हेमंत कुमार अनुपलाल यादव महाविद्यालय के नए स्थायी प्रधानाचार्य का पदभार संभाला।
