मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में एनसीसी नामांकन सम्पन्न 24 कैडेट्स बने अनुशासन और देशभक्ति के सिपाही”: डा. पूनम यादव

मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में एनसीसी नामांकन सम्पन्न 24 कैडेट्स बने अनुशासन और देशभक्ति के सिपाही”: डा. पूनम यादव जे टी न्यूज, मधेपुरा:
17 बिहार बटालियन एनसीसी, सहरसा के अंतर्गत मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा में छात्र-छात्राओं का एनसीसी नामांकन सोमवार को सम्पन्न हुआ। चयन प्रक्रिया किसी सैन्य कैम्प से कम नहीं रही— पहले दौड़, फिर पुशअप, मेडिकल टेस्ट और अंत में लिखित परीक्षा। इन्हीं चरणों से गुजरकर कुल 24 कैडेट्स (20 छात्र व 4 छात्राएँ) का चयन हुआ।

*“एनसीसी से बनते हैं नेता, अनुशासित और देशभक्त नागरिक”*

कॉलेज की प्राचार्य डॉ. पूनम यादव ने कहा—
“एनसीसी प्रशिक्षण से छात्रों में नेतृत्व कौशल और अनुशासन विकसित होता है। यह न केवल देशभक्ति की भावना जगाता है बल्कि सरकारी नौकरियों में प्रमाणपत्र धारकों को अंकों में छूट जैसी सुविधाएँ भी देता है।”

*“एकता और अनुशासन ही असली ताक़त”*

एनसीसी पदाधिकारी और सिंडिकेट सदस्य मेजर डॉ. गौतम कुमार ने अपने संबोधन में कहा—
“एनसीसी छात्रों में आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान भरने का सबसे बड़ा मंच है। इसका उद्देश्य युवाओं में भाईचारा, साहस, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों का निर्माण करना है। चरित्र निर्माण और राष्ट्रभावना ही इसकी असली आत्मा है।”

*चयनित कैडेट्स बने प्रेरणा*

एनसीसी नामांकन के दौरान युवाओं का उत्साह देखने लायक था। फिटनेस टेस्ट में पसीना बहाने के बाद चयनित 24 कैडेट्स अब कॉलेज और जिले के लिए गौरव की पहचान बन गए हैं।

*सैन्य अनुशासन का अनुकरणीय माहौल*

इस अवसर पर 17 बिहार बटालियन एनसीसी, सहरसा के सूबेदार बलजीत सिंह, हवलदार कृष्णपाल एवं भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे, जिन्होंने पूरी चयन प्रक्रिया को अनुशासन और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया।

मधेपुरा कॉलेज का यह एनसीसी नामांकन सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि युवाओं के भीतर छिपे जज़्बे और देशप्रेम को जगाने की नई शुरुआत है।

Related Articles

Back to top button