बहनों नें भाईयो की कलाई पर बांधी राखी रक्षाबंधन पर्व की रही धूम

बहनों नें भाईयो की कलाई पर बांधी राखी रक्षाबंधन पर्व की रही धूम
जे टी न्यूज

मधुबनी : मधुबनी जिले में रक्षा बंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बहनों ने भाइयों की कलाई पर शुभमुहूर्त में रक्षा सूत्र बांधे,तो भाइयों ने भी रक्षा का वचन दिया और उपहार भेंट किए। वहीं गुरुवार को भद्रा का दोष होने के कारण अधिकांश लोगो नें शुक्रवार को रक्षा बंधन का पर्व मनाया!रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में बस स्टैंड और बसों में महिलाओं की खासी भीड़ रही!बहनों नें यात्रा कर अपने भाइयों के यहां पहुंची तथा रक्षा बंधन पर्व मनाया।वहीं भाईयो नें भी बहन के घर पहुंचकर राखी बँधवाई!बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर एवं भाईयो का मुंह मीठा कर रक्षाबंधन पर्व मनाया।सुबह से पूजा अर्चना के बाद बहनों न

 

भाईयो की कलाई पर राखी बांधकर भगवान से प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया और अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने के साथ भाई की लंबी उम्र की कामना की।आपको बता दे की रक्षाबंधन का यह त्यौहार असल में इसलिए मनाया जाता है क्यूंकि ये एक भाई का अपने बहन के प्रति कर्तव्य को जाहिर करता है!वहीँ इसे केवल सगे भाई बहन ही नहीं बल्कि कोई भी स्त्री और पुरुष जो की इस पर्व की मर्यादा को समझते है वो इसका पालन कर सकते हैं!इस मौके पर,एक बहन अपने भाई के कलाई में राखी बांधती है और अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है!वहीं भाई अपने बहन की रक्षा करने का वचन देता है!

Related Articles

Back to top button