निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक की गई

 

जेटी न्यूज़

मोतिहारी।पु0च0

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक कर पीठासीन पदाधिकारी को एवं अन्य कर्मी को ठीक ढंग से ब्रीफिंग करने का निर्देश दिया साथ ही सभी निर्वाची पदाधिकारी एक मास्टर प्लान तैयार कर लेंगे जिससे कठिनाई नहीं हो साथ ही कम्युनिकेशन प्लान सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन पदाधिकारी को आवश्यक रूप से उपलब्ध करा देंगे। सभी नियंत्रण कक्ष पूर्व से ही कार्यरत रहेगा । बुथवार पीडब्ल्यूडी मतदाता जहां 10 से अधिक संख्या में है व्हीलचेयर आवश्यक रूप से बूथ पर रखेंगे । कमजोर मतदाताओं के पॉकेट की पहचान कर वहां पर सीपीएमएफ से एरिया डोमिनेशन का कार्य आवश्यक रूप से लें।साथ ही संवेदनशील बूथों पर उसकी गशती कराएं। बूथों पर डस्टबिन का उपयोग किए गए हैंड ग्लव्स मास्क इत्यादि जो यूटिलाइज के बाद इधर उधर फेंके जाते हैं उन्हें आवश्यक रूप से उसमें संग्रह कर पीएससी के प्रभारी अपने पीएचसी में संध्या के समय ले जाएंगे ।बायो मेडिकल प्रोडक्ट को इधर-उधर बिखरने नहीं देंगे इसका आवश्यक रूप से अनुपालन करेंगे ।

मतदान के बाद सभी पीसीसीपी को अपने क्षेत्र से निकलने के बाद निर्वाची पदाधिकारी अपने अपने रिसेप्शन सेंटर पर पहुंच जाएंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि बीएलओ के माध्यम से पर्ची का तुरंत डिस्ट्रीब्यूशन सुनिश्चित करें और सभी बीएलओ से सर्टिफिकेट ले ले ।निर्वाचन का कार्य शांतिपूर्वक करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एसी वार अपर समाहर्ता स्तर एवं अनुमंडल पदाधिकारी स्तर के पदाधिकारी को मॉनिटरिंग के लिए तृतीय चरण में होने वाले मतदान के लिए लगाया है। जिलाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को केयरफुल होकर काम करने का आदेश दिया है। मॉडल बूथ को ठीक ढंग से सजाने और संवारने का आदेश दिया गया है।सभी निर्वाची पदाधिकारी सक्रिय होकर अपने-अपने कंट्रोल रूम से पोलिंग स्टेशन का जायजा लेते रहेंगे। कहीं से भी ईवीएम संबंधी किसी भी गड़बड़ी की सूचना मिलने पर क्यू आर टी टीम का इस्तेमाल करते हुए सेक्टर और भेल के इंजीनियर को और मास्टर ट्रेनर को इस्तेमाल करेंगे ।मेडिकल टीम सभी बूथों पर रहेगी और मतदाताओं का स्क्रीनिंग वगैरह ठीक ढंग से करेगा। वेबकास्टिंग सही समय से शुरू करवा देंगे ।ऐ सी वार10 माइक्रो ऑब्जर्वर रिजर्व में रहेंगे ।इसे डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर सुनिश्चित करेंगे। सभी निर्वाचित पदाधिकारी सेक्टर के साथ मास्टर ट्रेनर को टैग कर देंगे और हर सेक्टर के साथ जितने पोलिंग स्टेशन टैग हैं उस पर सेक्टर मजिस्ट्रेट निगरानी करते रहेंगे ।मतदान संपन्न हो जाने के बाद अपने अपने एरिया से जैसे ही पीसीसीपी स्ट्रांग रूम के लिए रवाना हो जाएगी सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने स्ट्रांग रूम में पहुंचकर रिसेप्शन का कार्य सुनिश्चित कराएंगे ।बैठक में सहायक समाहर्ता सभी निर्वाची पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी सहित जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मौजूद थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button