मठाही में मोबाइल क्लिनिक से पुलिस जवानों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
मठाही में मोबाइल क्लिनिक से पुलिस जवानों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
जेटी न्यूज, घैलाढ़/मधेपुरा:
मठाही ओपी परिसर में पुलिस जवानों की सेहत का ध्यान रखते हुए शनिवार को मोबाइल क्लिनिक के माध्यम से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह पहल
एमइएलपीएल के सीएसआर
कार्यक्रम के तहत की गई, जिसका उद्देश्य पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
शिविर में पुलिस जवानों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों की भी जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। डॉक्टरों और मेडिकल टीम ने ब्लड प्रेशर, शुगर, सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ आवश्यक परामर्श भी दिए।
ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर पुलिस जवानों के लिए बेहद जरूरी हैं क्योंकि लगातार ड्यूटी के कारण वे अक्सर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते। एमइएलपीएल टीम ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन होता रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
यह स्वास्थ्य शिविर पुलिस प्रशासन और एमइएलपीएल के संयुक्त प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें पुलिस के जवानों के साथ साथ स्थानीय लोगों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।


