का. प्रभुनाथ गुप्ता की उपस्थिति में बिहार राज्य किसान सभा की सम्मेलन सम्पन्न
का. प्रभुनाथ गुप्ता की उपस्थिति में बिहार राज्य किसान सभा की सम्मेलन सम्पन्न

जे टी न्यूज, बेतिया: बिहार राज्य किसान सभा की पश्चिम चम्पारण जिला के नौतन प्रखण्ड के खड्डा पंचायत के चुरिहरवा गांव का सम्मेलन का. प्रभुनाथ गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रभुनाथ गुप्ता ने कहा कि बिहार राज्य किसान सभा ने निर्णय लिया है कि किसान विरोधी बिहार की डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकना है।किसान घाटे की खेती कर रहे हैं।फसल में लागत का डेढ़ गुना दाम नहीं मिल रहा है।प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को लाभ देने की बात झूठी है। इण्डिया गठबंधन की सरकार बिहार में लाने पर हैं किसानों को राहत मिलेगा।

सम्मेलन में सर्व सम्मति से बिगु मियां को अध्यक्ष तथा जयनारायण प्रसाद को सचिव चुना गया।सम्मेलन की अध्यक्षता अशर्फी प्रसाद ने की। सम्मेलन में अवध विहारी प्रसाद,अब्बास मियां,प्रेम प्रसाद आदि ने अपने अपने विचारों को रखा।

