सरला ब्रह्मा बाल विद्या मंदिर रुलही मोतिहारी को मिला 10+2 का दर्जा, विद्यालय परिवार सहित बच्चों एवं अभिभावकों में हर्ष

सरला ब्रह्मा बाल विद्या मंदिर रुलही मोतिहारी को मिला 10+2 का दर्जा, विद्यालय परिवार सहित बच्चों एवं अभिभावकों में हर्ष


जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

मोतिहारी पूर्वी चंपारण- कदम चूम लेती है आ करके मंजिल, मुसाफिर अगर हिम्मत ना हारे। इस उक्ति को चरितार्थ किया है प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर के बिहार प्रदेश अध्यक्ष व सरला ब्रह्मा बाल विद्या मंदिर रुलही के निदेशक भूषण कुमार ने। जिन्होंने कर्म निष्ठा, इमानदारी एवं रूहानी संलग्नता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सरला वर्मा बाल विद्या मंदिर को उस मुकाम तक पहुंचा दिया कि विद्यालय को 10+2 का दर्जा प्राप्त हो गया। टेन प्लस टू की सफलता मिलने के बाद विद्यालय के अभिभावकों शिक्षकों एवं बच्चों की एक बैठक शनिवार को हुई। जिसमें शामिल सभी शिक्षकों ,अभिभावकों, बच्चों एवं गणमान्य लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक भूषण कुमार ने कहा की आप सबों के धैर्य एवं कठिन परिश्रम का ही फल है कि आज विद्यालय को टेन प्लस टू की मान्यता प्राप्त हो गई। वही विद्यालय के उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण हेतु और भेजो प्रयास होगा वह हम लोग करेंगे‌।जिससे छात्र-छात्राओं का का भविष्य उज्जवल हो सके।

वही टेन प्लस टू की मनाता मिलने पर विद्यालय के बच्चों में भी काफी खुशी व उत्साह देखा गया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती नीलम कुमारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के सभी शिक्षकों व बच्चों को बधाई दी। मौके पर शिक्षक नीरज कुमार, अभय कुमार, सद्दाम हुसैन ,आलोक कुमार, सतनारायण ठाकुर, वीथिका सरकार, अंजली वर्मा, के डी पाठक, निलेशनिलय, अजरा प्रवीण, अरविंद कुमार, रवि नंदन श्रीवास्तव तथा मनोज कुमार सहित अन्य शिक्षक ,बच्चे एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button