आर एल महतो कॉलेज की नयी शाखा में बीसीए और बीबीए कोर्स का संचालन
आर एल महतो कॉलेज की नयी शाखा में बीसीए और बीबीए कोर्स का संचालन

जे टी न्यूज, दलसिंहसराय:
शहर में स्थित आर एल महतो बी.एड.कॉलेज की एक नयी शाखा में बीसीए और बीबीए कोर्स में नामांकन एवं संचालन करने के लिए ऑल इंडिया कौंसिल ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन,नई दिल्ली से मान्यता एवं आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय,पटना से संबद्धता प्राप्त हुई है । इस कोर्स में इंटरमीडिएट आर्ट्स,साइंस या कॉमर्स के किसी भी विषय से पास विद्यार्थी नामांकन आसानी से ले सकते हैं।नामांकन के लिए महाविद्यालय से संपर्क कीजिए।नामांकन में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू हैl

यह lतकनीकी,व्यावसायिक,प्रबंधकीय एवं रोजगारोंनमुख् कोर्स है।महाविद्यालय के महानिदेशक प्रशांत कुमार पंकज ने बताया कि बीसीए एवं बीबीए कोर्स का संचालन जन-जन तक तकनीकी एवं प्रबंधकीय शिक्षा उपलब्ध कराना है।इस संस्थान द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध कराकर शिक्षा का विस्तार करना है । प्रशांत पंकज ने ये भी बताया कि अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी,प्राइवेट और रोजगार देना तथा उन्हें सशक्त और सक्षम बनाना हमारे महाविद्यालय की प्राथमिकता रही है।इस कोर्स की स्थापना से जिला समस्तीपुर के जनता में गर्व एवं हर्ष है।

वहीं बी.एड.कॉलेज के प्राचार्य डॉ.धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बीसीए एवं बीबीए कोर्स द्वारा विद्यार्थियों को उच्च क्वालिटी का ट्रेनिंग,स्किल डेवलपमेंट के साथ प्लेसमेंट का अवसर भी उपलब्ध कराया जाएगा । इस कोर्स में नामांकन से विद्यार्थियों के मनोबल में वृद्धि होगी । छात्र अधिक उत्साह एवं लगन से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य के साथ-साथ राज्य एवं देश का भविष्य सवार सकेंगे ।



