रावण दहन समितियों के साथ ट्रैफिक एवं भीड़ प्रबंधन संबंधी बैठक

रावण दहन समितियों के साथ ट्रैफिक एवं भीड़ प्रबंधन संबंधी बैठक

जेटी न्यूज़ समस्तीपुर : अनुमंडल पदाधिकारी (एस.डी.एम.), समस्तीपुर की अध्यक्षता में विभिन्न रावण दहन समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य आगामी विजयादशमी पर्व के अवसर पर होने वाले रावण दहन कार्यक्रमों के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा करना था।

बैठक में निम्न बिंदुओं पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया :

यातायात व्यवस्था: मुख्य मार्गों पर यातायात सुचारू रखने हेतु डायवर्जन प्लान, पार्किंग की व्यवस्था एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक नियंत्रण।

भीड़ प्रबंधन: दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग की व्यवस्था तथा संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना।

सुरक्षा प्रबंध: अग्निशमन दस्ता, एम्बुलेंस, प्राथमिक उपचार एवं स्वास्थ्य विभाग की समुचित व्यवस्था।

समिति की जिम्मेदारी: जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन, अनुशासन बनाए रखना तथा आतिशबाज़ी एवं पुतला दहन के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन।

अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों एवं समिति सदस्यों को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय बनाकर पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराएं।

Related Articles

Back to top button