मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 

मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 

जे टी न्यूज़, मधुबनी : मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संयुक्त कृषि कार्यालय के सभागार में उदघाटन डीएओ ललन कुमार चौधरी एवं जिला उद्मान सहायक निदेशक डा.सुजीत कुमार एवं बीटीएम शिव कुमार ने दीप जलाकर किया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विषय मशरूम उत्पादन प्रसंस्करण एवं विपणन पर किसानों को जागरूक कर आर्थिक रूप से मजबूत करने का उद्देश्य है।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेनीपट्टी, पंडौल,राजनगर सहित प्रखंडों के चयनित किसानों को प्रखंड आत्मा के द्वारा किया गया है। प्रशिक्षक सुखराम चौरसिया ने किसानों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि किसानों के खेत खलिहान में बेकार कृषि उपजात पुआल भूसा आदि से सर्वोतम खाद्म सामग्री मशरूम उत्पादन सहजता से कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि दो लाख से अधिक प्रकार के मशरूम दुनिया भर में पाये जाते हैं।जिसमें कुछ मशरूम मनुष्य के खाने के उपयोग सदियों से लोग कर रहे हैं।अपने जिला के जलवायु में बटन,ओयस्ठर दुधिया,सीटाके आदि कीमती मशरूम बहुत अल्प लागत में कर सकते हैं।मुख्यमंत्री बबागवानी मिशन के तहत मशरूम उत्पादन ईकाइ एवं बीज आदि प्रशिक्षित किसान अनुदान का लाभ ले सकते हैं।सबसे अधिक प्रोटीन का श्रोत है।खाने वाले के शारिरिक इम्युनिटी व रोग से लड़ने की क्षमता वृद्धि हो जाती है।

Related Articles

Back to top button