एसआईआर से संबंधित सवाल पूछे जाने पर भड़के डीएम, कहा आपको किसने बुलाया
एसआईआर से संबंधित सवाल पूछे जाने पर भड़के डीएम, कहा आपको किसने बुलाया

जेटी न्यूज।
समस्तीपुर। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी रोशन कुमार कुशवाहा ने चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद आनन-फानन में संवाददाता सम्मेलन बुलाया। चुनाव आयोग निर्देश पर चुनाव से संबंधित जानकारी साझा करने हेतु बुलाए गए इस पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को पुलिस अधीक्षक और जिला निर्वाची पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से संबोधित किया। संबोधन के बाद जेटी न्यूज के संपादक राज कुमार राय ने जिला अधिकारी से मतदाता सूची गहन जांच एसआईआर के बारे में जानना चाहा कि कितने मतदाता के नाम काटे गए हैं और कितने मतदाता के नाम जोड़े गए हैं। साथ ही पूछा कि क्या जांच के क्रम में घुसपैठिये की भी कोई सूची प्राप्त हुए है? इतना सुनते ही जिलाधिकारी भड़क गए और कहा कि आप अपना परिचय बताएं। परिचय जानने के बाद उन्होंने कहा कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख अखबार से जुड़े संवाददाताओं को बुलाया गया था, आपको किसने बुलाया। उन्होंने कहा कि आपका नाम के हिसाब से आपका काम भी होता है और प्रश्न का जवाब नहीं देकर उन्होंने बात को गुमराह कर दिया।

बताते चलें कि जिलाधिकारी श्री कुशवाहा के आए करीब 10 महीने हुए हैं परंतु आज तक एक भी मासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस इनके द्वारा नहीं बुलाया गया है। जब इन्हें कहा गया कि एक दूसरे आदमी का परिचय इसलिए नहीं हो सका कि अपने मासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया। जिसके कारण मेरा और कई संवाददाता साथियों से आपका परिचय नहीं हो सका है, इस केलिए जिम्मेदार कौन है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के मासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किए जाने के कारण तमाम विभागों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। केवल ठेकेदार माफियाओं अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के नाम पर सरकार सरकार की राशि की बंदरबांट पिछले 10 महीना से होता है। सवाल कृषि का हो चाहे आंगनबाड़ी का, प्रधानमंत्री आवास योजना का मामला हो या किसी अन्य योजना का पैसे की निकासी हो जाती है और जमीन पर काम नहीं दिखता। इस बात की शिकायत किए जाने पर भी मामला ठंडा अवस्था में डाल दिए जाते हैं। जनता की शिकायत इन तक पहुंचती नहीं, संवाददाता को ये पहचानते नहीं, ऐसे में यह सबसे बड़ा सवाल है कि श्री कुशवाहा के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव कितना निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण होगा।
