पंजीकरण में हो रही समस्या को लेकर एनएसयूआई द्वारा कॉलेज प्रधानाचार्य को दिया आवेदन

पंजीकरण में हो रही समस्या को लेकर एनएसयूआई द्वारा कॉलेज प्रधानाचार्य को दिया आवेदन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: एनएसयूआई द्वारा महिला महाविद्यालय, समस्तीपुर में छात्राओं के पंजीकरण में हो रही समस्या को लेकर कॉलेज प्रधानाचार्य को आवेदन दिया गया।

 

मौके पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजन कुमार वर्मा ने बताया कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण दर्जनों छात्राओं का एक वर्ष बर्बाद होने वाला है। इन छात्राओं का नामांकन 2025–29 सत्र में हुआ है, लेकिन कॉलेज की लापरवाही के कारण विश्वविद्यालय पोर्टल पर नाम अपडेट नहीं होने से उनका पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। जब गलती कॉलेज की है तो इसका नुकसान छात्राओं को क्यों उठाना पड़े? छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

यदि महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय जाकर छात्राओं का नामांकन अपडेट नहीं कराया गया, तो एनएसयूआई 24 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगी, जिसकी पूरी जवाबदेही कॉलेज प्रशासन की होगी।

 

कॉलेज प्रधानाचार्य ने आश्वासन दिया है कि कॉलेज विश्वविद्यालय को आवेदन भेज देगा और जल्द ही छात्राओं का नामांकन अपडेट हो जाएगा पंजीयन का अंतिम तिथि 21 नवंबर तक ही है लेकिन स्पेशल इन बच्चों का पंजीयन होगा ।

 

मौके पर एनएसयूआई छात्रनेता सचिन कुमार उर्फ गोलू लाल, रूपा कुमारी, कॉलेज की छात्राएँ सपना कुमारी, प्रीति कुमारी, शालू शर्मा, अनिषा कुमारी, फिज़ा परवीन मौजूद थीं।

Related Articles

Back to top button