विद्यालय के 40 लाख की बिल्डिंग निर्माण में लगाए जा रहे पुराने ईट क्या होगी जांच

विद्यालय के 40 लाख की बिल्डिंग निर्माण में लगाए जा रहे पुराने ईट क्या होगी जांच

जे टी न्यूज़, विभूतिपुर :

जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत उच्चतर विद्यालय हसौली कोठी में 40 लाख की बिल्डिंग निर्माण में लगाए जा रहे पुराने ईद का प्रयोग किया जा रहा है ज्ञात हो कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा विद्यालय में तीन वर्ग कक्षा के अलावे एक पुस्तकालय भवन के निर्माण कार्य चल रहा है इस भवन निर्माण में निर्माण करता पूर्व प्रभारी राजीव कुमार के द्वारा पुराने भवन के तीन रूम को बिना नीलामी किया ध्वस्त कर उसके पुराने ईद का नए भवन के फर्श में प्रयोग किया जा रहा है जो जांच का विषय है साथ ही पुराने भवन से निकले ईद के अलावे अन्य सामग्री को भी निर्माण करता के द्वारा रातों-रात गायब कर दिया गया इस भवन निर्माण में और भी व्यापक और अनियमितता है जिसकी जांच के लिए पूर्व में पोषक क्षेत्र के ग्रामीण अभिभावकों के द्वारा उच्च अधिकारियों को आवेदन दिया जा चुका है इस निर्माण कार्य से ग्रामीणों में व्यापक आक्रोश है विद्यालय के प्रांगण में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में आवंटित तीन वर्ग कक्षा और एक पुस्तकालय भवन निर्माण हेतु 40 लख रुपए की राशि निर्गत की गई विभाग द्वारा दी गई विद्यालय को तीन वर्ग कक्षाएवं पुस्तकालय भवन निर्माण कार्य में निर्माण करता पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार द्वारा घटिया सामग्री के साथ विभागीय प्रकलन और मानक के अनुसार कार्य नहीं किया गया है विद्यालय में उक्त दोनों कक्षा के निर्माण में प्रकलन के विपरीत आधार में विद्यालय में पैर पुराने हिट का प्रयोग किया गया है जबकि नए एट का प्रयोग आधार में भी किया जाना था जमीन स्तर पर फ्लैट सॉल्विंग का कार्य नहीं किया गया और जमीन स्तर से कुर्सी स्तर तक बालू भराई कार्य नहीं किया गया है उक्त निर्माण कार्य में दो दीवारों के बीच 10 इंच का पिलर होना था जो अधिकांश पिलर 8 इंच का दिया गया है दीवार निर्माण में मानक के अनुसार एक नंबर इतना डालकर अधिकांश दो नंबर का प्रयोग किया गया है इस निर्माण कार्य में कक्षा के दो दीवार के बीच 15 इंच का लटक भी प्रावधानित है परंतु 12 इंच का ही बम डाला गया है वर्ग कक्षा में पंखे को लटकाने हेतु 16 एमएम सरिया को छत से लगाना था परंतु पंखा लटकाने हेतु 16 एमएम सरिया को छत में लगाना था परंतु पंखा लटकाने हेतु सरिया लगाया ही नहीं गया कक्षा के छत ढलाई के पश्चात छत के उपर कंक्रीट से प्लास्टर करना प्रकलन में प्रावधानित है परंतु सिर्फ सीमेंट को घोला ही डाला गया है वर्णित निर्माण में मानक और प्रकलन के अनुरूप कार्य नहीं होना जांच का विषय है जिसमें पूर्व प्रभारी श्री राजीव कुमार एवं विभागीय अभियंता की मिली भगत से प्रावधान के अनुकूल काम नहीं होने से पोषक क्षेत्र के अभिभावक एवं ग्रामीणों में व्यापक आक्रोश है और इस निर्माण कार्य का भौतिक निरीक्षण एवं स्थलीय जांच कर और अनियमितता करने वाले दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button