सांप्रदायिकता, नफरत और विभाजनकारी शक्तियों का संरक्षक मोदी सरकार
सांप्रदायिकता, नफरत और विभाजनकारी शक्तियों का संरक्षक मोदी सरकार

जे टी न्यूज, बेतिया: बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी अपने अनुसांगिक संगठनों के सहारे इस देश में अराजकता फैलाने सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने तथा गंगा जमुनी तहजीब को समाप्त कर देने पर तूली हुई है।ये विध्वंसकारी लोग पूरे हिंदू समुदाय का एक अदद ठेकेदार बन गए हैं।जिन्हें केंद्र और राज्यों की भाजपा सरकारों का पूरा समर्थन है।
यही कारण है कि जब किसी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का कोई भी त्यौहार होता है। तो उसे समय ये त्रिशूली हथियारों को लेकर उनके त्योहारों में खलल पैदा करते हैं। उनके धार्मिक स्थलों, पूजा स्थलों पर तोड़फोड़ करते हैं।इतना ही नहीं उन्हें इस बात के लिए धमकाते भी हैं कि आपको यहां कोई भी धार्मिक त्योहार करने का अधिकार नहीं है।
25 दिसंबर ईसा मसीह के जन्म दिन के अवसर पर पूरे देश में बवाल मचाए गए। उन पर धर्मांतरण का आरोप लगाकर पूजा स्थलों को पर तोड़फोड़ किये गये और ईसाई समुदाय के लोगों को प्रताड़ित किया गया।चर्चों में घुस कर मारपीट किए गए।उनके सारे सजावट को तोड़ दिए गए।
इतना ही नहीं ये घुसपैठिए के नाम पर इनके साथ बदसलूकी करते रहते हैं।छत्तीसगढ़ का एक गरीब मजदूर रामनारायण बघेल अपने परिवार को पालने के लिए केरल के पलक्कड़ स्थित बालायार में जाकर मजदूरी कर था।जिसे बांग्लादेशी घुसपैठिए बता कर उसकी हत्या कर दी गई।ये हत्यारे कोई दूसरा नहीं सभी आर एस एस और भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं।जो अभी केरल के निकाय चुनावों में मजबूती से भाजपा के प्रचार कार्य में लगे रहे। केरल की वामपंथी सरकार ने गरीब मजदूर रामनारायण बघेल के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा दिया और भाजपा के उस मशहूर गुंडों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। केरल के पलक्कड़ स्थित वालयार में प्रवासी मजदूर रामनारायण बघेल की अमानवीय हत्या की कड़ी निंदा चारों तरफ हो रही है।
अखिल भारतीय किसान सभा मांग करती है कि मोदी सरकार रामनारायण बघेल के परिवार को 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दे तथा उन गुंडों को कड़ी सजा दे।

बलात्कार के दोषी उत्तरप्रदेश के भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को योगी सरकार के सहयोग से हाईकोर्ट से बरी करा लिया गया।पीड़ित बच्ची के मां को विरोध करने पर पुलिस द्वारा उसको घसीटा गया।पीड़िता के पिता को पहले मार दिया गया।पीड़िता जैसी जिंदा लाश को न्याय दिलाने का काम भाजपा नहीं करती।बल्कि अपने बलात्कारियों को बचाने के प्रयास में निरंतर लगी रहती है।


