छापेमारी में कट्टा व गोली समेत एक किलो गांजा बरामद
छापेमारी में कट्टा व गोली समेत एक किलो गांजा बरामद

जे टी न्यूज, मधुबनी:
लदनियां थाना की पुलिस टीम ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर कबीलासा गांव में छापामारी की। इस क्रम में पुलिस को एक देसी कट्टा, एक गोली व एक किलोग्राम गांजा बरामद करने में सफलता मिली। मामले में एक महिला संजुला देवी व अखिलेश मुखिया शामिल हैं। हलांकि दोनों पुलिस की पकड़ से बाहर है। समाचार इनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की गई है।

