क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय निदेशालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, पटना एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन जूम ऐप के द्वारा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ प्रारंभ…।

जेटी न्यूज़।

दरभंगा/पटना::- क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय निदेशालय, राष्ट्रीय सेवा योजना पटना एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन जूम ऐप के द्वारा उन्मुखीकरण कार्यक्रम 12:15 बजे प्रारंभ हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय निदेशक, श्री विनय कुमार के द्वारा हुआ और स्रोताविद के रूप में माननीय कला एवं संस्कृति मंत्री बिहार सरकार श्री प्रमोद कुमार, राष्ट्रीय निदेशक, एनएसएस भारत सरकार, श्री सौरभ कुमार साह (आईपीएस), यूनिसेफ बिहार के अधिकारी डॉ सुब्रमण्यम, डॉ हुवे अली, श्रीमती मोना सिन्हा, श्रीमती सोनिया एवं मनसूर कादरी एवं धन्यवाद ज्ञापन निदेशक, कला संस्कृति एवं युवा कार्यक्रम, बिहार सरकार श्री संजय सिन्हा (आईएएस) ने किया।

ज्ञातव्य हो कि इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के एनएसएस समन्वयक सह नोडल पदाधिकारी दरभंगा अपने अन्य तीनों जिले के क्रमशः समस्तीपुर के नोडल पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण यादव, मधुबनी के डॉ राहुल मनहर एवं बेगूसराय के डॉ रूमा सिन्हा एवं चारों जिले के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रत्येक जिले से 125-125 स्वयंसेवकों के साथ उक्त कार्यक्रम में पूरी उत्साह के साथ भाग लिया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए समन्वयक डॉ विनोद बैठा ने कहा इस वैश्विक महामारी में हम विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों तीनों जिलों के नोडल पदाधिकारियों एवं मेरे ऊर्जावान सशक्त एवं कर्मठ स्वयंसेवकों सभी के साथ बिहार सरकार एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के साथ कोरोना योद्धा के रूप में खड़ा हूं। सभी कार्यक्रमों को मंत्रालय के आदेशानुसार क्रियान्वित करते आ रहा हूं।

पूर्व की भांति मेरा विश्वविद्यालय परिवार हर परेशानी का सामना करने को तैयार है। स्वयंसेवकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए अपने अपने समाज में समुदाय में मास्क वितरण, सैनिटाइजर वितरण, जरूरतमंदों को स्वेच्छानुसार खाद्य सामग्री सब्जियां इत्यादि वितरण, आरोग्य सेतु ऐप, दीक्षा पोर्टल पर पंजीयन, जनजागरूकता इत्यादि कार्यक्रमों को मेरे कोरोना योद्धा काफी तन्मयता के साथ कर रहे हैं।

बिहार में कोरोना योद्धाओं को पीपीटी के द्वारा विभिन्न आयामों एवं व्यवहारों के द्वारा उन्मुखीकरण कर उत्साहवर्धन किया एवं पूर्व के क्रियाकलापों की सराहना की।

स्वयंसेवकों के उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में स्रोतविदों के द्वारा वायरस के संक्रमण बीमारी के लक्षण इसके विस्तार से परिवार, समुदाय एवं समाज के बचाव, कुप्रभाव एवं रोकथाम आपदा संबंधी संचार एवं सामुदायिक सहभागिता, इम्यूनिटी बढ़ाने, शारीरिक व्यायाम एवं योगा, सकारात्मक सोच एवं भ्रामक खबरों से दूर रहने इत्यादि बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

माननीय मंत्री श्री प्रमोद कुमार, राष्ट्रीय निदेशक श्री सौरभ कुमार साह, राज्य निदेशक श्री संजय सिन्हा इत्यादि ने बिहार के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा किए गए जनजागरूकता कार्यक्रम जरूरतमंदों के सहयोग इत्यादि का काफी प्रशंसा किए।

Related Articles

Back to top button