बेनीपट्टी उपकारा में बंद मोहमदपुर नरसंहार के आरोपियों के कारण जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई

जेटी न्यूज मधुबनी

बेनीपट्टी थाना-क्षेत्र के मोहम्मदपुर नरसंहार के मुख्य आरोपी सहित अन्य सभी 16 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें बेनीपट्टी उपकारा में रखा गया है,घटना की भयावहता व आरोपियों के क्रूर कृत्य को ध्यान में रखते हुए बेनीपट्टी उपकारा में बंद सभी आरोपियों को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में अलग-अलग वार्डों में शिफ्ट किया गया है।
जेल अधीक्षक मोतीलाल के अनुसार जेल के कर्मियों व जेल प्रशासन के लोगों को भी जेल के भीतर मोबाइल लेकर आने-जाने पर रोक लगा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि नरसंहार मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी प्रवीण झा सहित सभी आरोपियों को कड़ी निगरानी के बीच अलग-अलग वार्डों में शिफ्ट किया गया है। बताते चलें कि इसी उपकारा में मुख्य आरोपी प्रवीण झा के माता-पिता भी बंद हैं,इनके आपस में मिलने पर भी रोक है,फिर भी इन सभी के हरेक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए पूरी सख्ती बरती जा रही है।
जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल के भीतर सभी महिला व पुरुष वार्डों में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button