डीएम के जनता दरबार में कुल 91 मामलों का हुआ समाधान

डीएम के जनता दरबार में कुल 91 मामलों का हुआ समाधान

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास)

शुक्रवार को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी रोहतास के निर्देशानुसार जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त रोहतास, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व प्रशाखा, निदेशक डीआरडीए, जिला विकास पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित जिला मुख्यालय स्थित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। जनता दरबार में कुल 91 आवेदक उपस्थित हुए। आवेदकों को उनकी शिकायतों/समस्याओं के विषय एवं विभागवार — राजस्व, विकास, विद्युत, लोक स्वास्थ्य एवं अन्य अलग-अलग पंक्तियों में बैठाकर सुनवाई की गई।

जिला पदाधिकारी रोहतास तथा अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा एक-एक कर सभी आवेदकों से साक्षात्कार कर उनकी फरियादें सुनी गईं। प्राप्त आवेदन पत्रों पर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देशों के साथ तत्काल कार्रवाई के लिए हस्तगत कराया गया।
1* लोक साक्षात्कार के समय ही शिकायत एवं समस्याओं के समीक्षोपरान्त ऐसे आवेदन पत्रों को जिसमें लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत सुनवाई के योग्य थे, वैसे आवेदको के शिकायतों एवं समस्याओं की सुनवाई करते हुए नियमानुसार त्वरित निष्पादन करने का निदेश के साथ संबधित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों यथा-सासाराम, बिक्रमगंज एवं डिहरी को जनता दरबार में ही हस्तगत करा दिया गया।

सभी प्राप्त आवेदन पत्रों के निष्पादन कराये जाने हेतु ऑन लाईन कराया गया तथा संबंधित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों के द्वारा पंजीयन की कार्रवाई भी प्रारम्भ करा दिया गया, ताकि आवेदनकर्ताओं के द्वारा अपने आवेदन पत्रों पर किये गये कार्रवाईयों के बारे में अद्यतन जानकारी प्राप्त किया जा सके।
2* इसके अतिरिक्त कुछ आवेदकों के आवेदन पत्रों यथा अशोक कुमार, ग्राम / पोस्ट- राजपुर, प्रखंड – राजपुर के द्वारा राशन कार्ड से विवाहित लड़की का नाम हटाने हेतु निवेदन किया गया जिसे अविलंब निष्पादन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, बिक्रमगंज को निदेशित किया गया।

आवेदक- राकेश कुमार एवं ग्राम – सिंगुही, वार्ड नंबर – 35 नगर निगम सासाराम के ग्रामीणों के द्वारा सार्वजनिक भूमि पर पुनः अतिक्रमण करने तथा बच्चों खेलने से रोकने हेतु शिकायत पत्र दिया गया जिसे जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम को अग्रसारित किया गया। आवेदिका – विद्यापति देवी वास्ते अनिल तिवारी, ग्राम- करारी, पोस्ट/ पंचायत – नाद, अंचल – शिवसागर के द्वारा जमाबंदी सुधार हेतु आवेदन दिया गया जिसे निष्पादन हेतु भूमि सुधार उप समाहर्ता-सासाराम को अग्रसारित किया गया। आवेदक- राम बच्चन राम, पिता- स्वर्गीय रामवृक्ष राम, ग्राम – अमरी, पोस्ट- करवंदिया, थाना- सासाराम, प्रखंड – सासाराम के द्वारा सासाराम मुफस्सिल थाना कांड संख्या – 480 / 2017 अंतर्गत है धारा-341, 323, 504, 506 / 34 भा०द०वि० एवं (आई) (आर) (एस) एस.सी. / एस.टी. में मुआवजा के संबंध में आवेदन प्राप्त किया गया जिसे जांच कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी, रोहतास को अग्रसारित किया गया।

इसी प्रकार शेष प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को संबंधित कार्यालयों के संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।

Related Articles

Back to top button