शिवाजीनगर में कांग्रेस का मनरेगा बचाव अभियान शुरू, साइकिल से गांव गांव जाएगा संदेश
शिवाजीनगर में कांग्रेस का मनरेगा बचाव अभियान शुरू, साइकिल से गांव गांव जाएगा संदेश

जे टी न्यूज, समस्तीपुर /शिवाजीनगर:
शिवाजीनगर प्रखंड में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह एवं एनएसयूआई प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में रविवार को मनरेगा बचाव अभियान की विधिवत शुरुआत की गई। इस दौरान नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है।
उन्होंने कहा कि मनरेगा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी योजना है, लेकिन इसे सीमित कर उनके सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है और ग्रामीण मजदूरों के अधिकारों का हनन हो रहा है। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पहले मनरेगा में राज्य सरकार की भागीदारी अपेक्षाकृत कम थी, लेकिन अब केंद्र सरकार ने नियमों में बदलाव कर राज्य सरकार की हिस्सेदारी बढ़ा दी है।
इससे मजदूरों को मिलने वाले काम और भुगतान पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। साथ ही आरोप लगाया गया कि अब केवल चयनित गांवों में ही मनरेगा कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे योजना का मूल उद्देश्य प्रभावित हो रहा है।अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता हर गांव, हर टोला और हर पंचायत में साइकिल से घूम-घूमकर प्रचार करेंगे। वे ग्रामीण मजदूरों से संवाद कर मनरेगा के अधिकारों, मजदूरी और काम की जानकारी देंगे तथा केंद्र सरकार की कथित साजिश से अवगत कराएंगे। इस मौके पर उग्रेश कुमार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
