लॉकडाउन मे अधिवक्ताओं के आर्थिक स्थिति की तरफ ध्यान दे सरकार

मोतिहारी।पु.च :- 

विश्व हिन्दू परिषद् के बिहार झारखंड के क्षेत्र समपर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवकता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लौक डाऊन मे अधिवक्ताओं के आर्थिक स्थिति की तरफ ध्यान देने के लिए बिहार सरकार, और राज्य तथा केन्द्रीय एडवोकेट एसोसिएशन सै निवेदन करते हुए कहा कि विगत डेढ़ साल से कोर्ट कभी बन्द कभी औन लाईन चलने के कारण अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति चरमरा गईं है अधिवकता रोज़ कमाते है तब उनका परिवार चलता है एक दो रोज कोर्ट बनद रहने पर उनके सामने विकट परिस्थिति उतपन्न हो जाती है और यंहा तो डेढ वर्षो से यही चल रहा है आर्थिक तंगी के कारण बहुत से अधिवक्ताओं का ब्रेन हैमबरेज और हार्ट अटैक भी हुआ उनकी मृत्यू भी हुई अभी भी औन लाईन कोर्ट चलने पर इमरजेन्सी मुकदमे जैसे बेल, रिमांड ही देखे जा रहे है ट्रायल मुकदमे नही चलने के कारण बहुत से अधिवक्ताओं के घरो मे चूल्हे जलना मुश्किल हो गया है न जाने कितने दिन तक यह औन लाईन काम चलेगा औन लाईन काम से अधिवक्ता की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो रहा है वंही पक्षकारो को उचित न्याय नही मिल पा रहा है ऐसी स्थिति में कोर्ट फिजिकल चलाने के लिए कुछ् कोरोना की शर्ते लगाकर एक एक कोर्ट मे एक एक दिन मे मुकदमे की संख्या कम करके कोर्ट को फिज़िकल चलाना चाहिए वंही वकीलों के आर्थिक स्थिति के तरफ बिहार सरकार और एडवोकेट एसोसिएशन को ध्यान देना चाहिए। दिल्ली मुम्बई, उतर प्रदेश ऐसे कुछ राज्यो मे वकीलों को सरकार द्वारा आर्थिक भरपाई किया गया है वंही एडवोकेट एसोसिएशन भी आगे आकर मदद किया है एडवोकेट हमेशा दूसरें के न्याय के लिए खड़ा रहता है लेकिन इस लौक डाऊन की वजह से अधिवक्ता काफी परेशानियों का सामना कर रहा लेकिन अधिवकता समाज़ के लिए कोई नेता सरकार या खुद उसका एसोसिएशन भी मदद के लिए आगे नही आ रहा है मै बिहार सरकार और एडवोकेट एसोसिएशन से निवेदन करता हूँ कि वो अधिवक्ताओं के आर्थिक स्थिति की तरफ ध्यान देने की कृपा करे।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button