बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता कर्मियों को किया रवाना

बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता कर्मियों को किया रवाना

हरि झंडी दिखाकर स्वच्छता कर्मियों को रवाना करते बीडीओ चंद्र मोहन पासवान व अन्य

जे टी न्यूज़

विभूतिपुर :प्रखंड के खास टभका दक्षिण पंचायत के नरवन वार्ड 5 स्थित एक निजी परिसर में बुधवार को विभिन्न वार्डों में कचरा प्रबंधन करने वाले स्वच्छता कर्मियों को ठेला, हाइड्रोलिक ई-रिक्सा, डस्टबीन समेत कीट आदि देकर बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पंचायत में कुल 14 वार्ड में 32 स्वच्छता कर्मियों और एक सुपरवाइजर को लगाया गया है जो अलग-अलग 14 वार्डों के लिए 14 ठेला, फॉगिंग मसीन, एक हाइड्रोलिक ई-रिक्सा, कुल 3372 परिवारों के लिए दो-दो पीस 10 लीटर वाला डस्टबीन, 10 कम्यूनिटी डस्टबीन, ड्रेस, मास्क, चश्मा, जूता, विसील आदि दी गई है। बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों ने पंचायत के विभिन्न वार्डों से कचरा संग्रह कर कचरा निस्तारण स्थल पर पहुंचेगा। इससे वार्डों को गंदगी से निजात मिलेगी। और बीमारी फैलने का डर नहीं रहेगा । वहीं मुखिया माधवी देवी ने कहा कि लोहिया स्वच्छता अभियान-2 के तहत पंचायत में ठोस और तरल व प्लास्टिक कचरे का भी निपटारा किया जाना है। इस अभियान के तहत स्वच्छता कर्मी डोर-डू-डोर जाकर कचरा संग्रह करेंगे। साथ संग्रहित कचरा को कचरा प्रबंधन केन्द्र तक पहुंचाया जाएगा। कहा कि गांव और समाज को स्वच्छ रखने के लिए यहां रहने वाले लोगों सक्रियता और भागीदारी आवश्यक है। दस कम्युनिटी डस्टबीन पंचायत के चकबेदौलिया चौक, अन्य चौराहों और धार्मिक स्थलों पर लगाई जाएगी। कार्यक्रम का नेतृत्व मुखिया प्रतिनिधि दिगम्बर चौधरी उर्फ छोटू बाबा कर रहे थे। मौके पर लालबिंद चौधरी, शंकर पासवान, देवेन्द्र चौधरी, अशोक सिंह, जगन्नाथ पासवान, रंजीत मिश्रा, अभिमन्यु साह, वार्ड सदस्य भुवनेश्वर पासवान, रंजीत पासवान, अजीत कुमार चौधरी, राजेश कुमार, विनय कुमार, रमण महतो, अंकित मिश्रा, राजीव चौधरी, मिकाईल, भोला समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button