*पत्रकार रवि कुमार के स्मृति दिवस पर डीएमएस पैलेस में श्रद्धांजलि सभा कर दिवंगत पत्रकार को याद किया गया।* रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।
🔊 Listen This News रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर/ताजपुर:- जिले के ताजपुर के हरदिल अजिज युवा पत्रकार रवि कुमार के स्मृति दिवस पर उनके याद में आज प्रखंड में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत बाजार क्षेत्र के डीएमएस पैलेस से किया गया जहाँ बड़ी संख्या में सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता, पत्रकार, […]
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर/ताजपुर:- जिले के ताजपुर के हरदिल अजिज युवा पत्रकार रवि कुमार के स्मृति दिवस पर उनके याद में आज प्रखंड में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत बाजार क्षेत्र के डीएमएस पैलेस से किया गया जहाँ बड़ी संख्या में सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता, पत्रकार, बुद्धिजीवी, व्यवसाई, छात्र-नौजवान जुटकर पत्रकार डा० आर० पी० सिंह निराला की अध्यक्षता एवं सुरेंद्र प्रसाद सिंह के संचालन में सभा कर दो मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि दिवंगत पत्रकार रवि कुमार को दिया गया। दिवंगत रवि कुमार के नौनिहालपुर अंशुमन एवं फूल-सी पुत्री अविश्री ने जब अपने पिता के तस्वीर पर पुष्पांजलि कीया तो उपस्थित सभी लोगों का गला रूंध गया। तत्पश्चात पत्रकार विजय केशरी, मुकुल उपाध्याय, यशवंत पाण्डेय, देवेन्द्र साह, पप्पु कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता जीतेंद्र कुमार, प्रभात रंजन गुप्ता, मनोज साह, नवीन कुमार, सुमन कुमार, शिशुपाल कुशवाहा, राजकिशोर सिंह, पर्यावरणविद वशिष्ट राय वशिष्ट आदि उपस्थित लोगों ने अपने-अपने संबोधन में स्मृतिशेष रवि कुमार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा एक होनहार पत्रकार का समय से पहले अलविदा कह कर चले जाने की घटना को दुखद बताया गया है। वहीँ दूसरी ओर रेफरल अस्पताल में जाकर रोगियों के बीच फल वितरण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर बड़ी संख्या में मित्र-बंधु उपस्थित रहे। अंत में अस्पताल के परिसर में रवि एवं सामाजिक कार्यकर्ता जीतेंद्र कुमार की माँ स्व० कौशल्या देवी की याद में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।विदित हो कि लोगों रवि कुमार रजबा निवासी सह डा० एलकेवीडी काँलेज के प्रोफेसर सरयुग महतो के एक मात्र पुत्र थे। वह गत वर्ष सीढ़ी से गिरकर रवि की मौत हो गई थी। जिसमे रवि के विचार मंच का गठन कर रामचन्द्र महतो को संयोजक बनाया गया।