*अपराधियों ने पंचायत समिति के पति को मारी गोली। रमेश शंकर झा/राजेश कुमार रौशन, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
रमेश शंकर झा/राजेश कुमार रौशन,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले में एक बार फिर अपराधियों ने घटना का दिया अंजाम। पंचायत समिति के पति को मारी गोली। पंचायत समिति के पति हुए जख्मी। जिले में अपराधियों की तांडव दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। अपराधी छुट्टा सांड़ के तरह घटना का अंजाम देते जा रहा है और पुलिस उन अपराधियों को नकेल कसने में अब तक नाकाम दिख रही है।
बतादे की बिथान थाना क्षेत्र के मथुआ पंचायत के पंचायत समिति कमला देवी के पति मनोज सदा को देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनोज सदा बिथान बाजार से देर शाम अपने मोटरसाइकिल से अपने घर कुआं गांव जाराहा था। गांव के निकट पुलिया के पास तीन के संख्या में अपराधी घात लगाए बैठा था।
जैसे मनोज की मोटरसाइकिल वहां पहुँचा तीनों अपराधी ने मनोज सदा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे जिसमें मनोज सदा के दाएं साइड कनपटी में एक गोली लगी, दूसरी गोली दाएं हाथ में लगी, गोली लगने से मनोज सदा घटनास्थल पर ही गिर गया। वहीँ गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीण लोग दौरे, ग्रामीण को दौड़ते देख तीनों अपराधी मोटरसाइकिल लेकर फरार होने में सफल रहा। ग्रामीणों द्वारा पंचायत समिति अमला देवी के पति को इलाज कराने हेतु समुदायक स्वास्थ्य केंद्र बिथान लाया गया।
जहाँ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित डॉक्टर ललित कुमार ने उपचार किया। उपचार करने के बाद बेहतर इलाज कराने के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना बिथान थाना अध्यक्ष संतोष कुमार को दी गई सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मामले की छानबीन में जुट गई।