. सीएम के आगमन से समस्तीपुर जिले के विकास को मिली नई दिशा और नई ऊर्जा – डीएम
मुख्यमंत्री की 'समृद्धि यात्रा' के तहत ₹827 करोड़ की योजनाओं का हुआ शिलान्यास एवं उद्घाटन
2.
सीएम के आगमन से समस्तीपुर जिले के विकास को मिली नई दिशा और नई ऊर्जा – डीएम,
मुख्यमंत्री की ‘समृद्धि यात्रा’ के तहत ₹827 करोड़ की योजनाओं का हुआ शिलान्यास एवं उद्घाटन
फोटो – 05, संवाददाताओं से बात करते डीएम व
एसपी।

समस्तीपुर। सीएम की समृद्धि यात्रा के सफल समापन के बाद डीएम रौशन कुशवाहा और एसपी अरविन्द प्रताप सिंह ने समाहरणालय में संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान पदाधिकारी द्वय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’ के दौरान जिले को मिली उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
विकास का महाकुंभ: सीएम के इस समृद्धि यात्रा को विकास का महाकुंभ करार देते हुए
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा समस्तीपुर की जनता के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से कुल ₹827 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी गई है। इन योजनाओं को तीन मुख्य श्रेणियों में बांटा गया है:
नूतन शिलान्यास: भविष्य की जरूरतों को देखते हुए ₹470 करोड़ की लागत वाली 71 नई योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
उद्घाटन एवं जनसंवाद: जिले में पूर्ण हो चुकी ₹273 करोड़ की लागत वाली 74 योजनाओं का लोकार्पण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनसंवाद के माध्यम से सीधा फीडबैक भी प्राप्त किया।
कार्यारम्भ: त्वरित विकास के उद्देश्य से ₹84 करोड़ की लागत वाली 43 योजनाओं का कार्यारम्भ तत्काल प्रभाव से कराया गया।
मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन और समयसीमा :
जिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि:
मुख्यमंत्री महोदय द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिला प्रशासन उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता पर ले रहा है। प्रशासन ने इन सभी योजनाओं और निर्देशों को एक निर्धारित समयावधि (Strict Timeline) के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है। कार्य की प्रगति की नियमित निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी स्तर पर विलंब न हो।”
यात्रा के दौरान प्रमुख हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस भव्य कार्यक्रम के दौरान राज्य और केंद्र के नेतृत्व की सक्रिय भागीदारी रही। जिसमें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, उपमुख्यमंत्री
सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, मंत्री, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग विजय चौधरी, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री, समस्तीपुर श्रवण कुमार, समस्तीपुर सांसद शाम्भवी, समस्तीपुर विधायक अश्वमेघ देवी, विधानपार्षद डॉ. तरुण कुमार, सहित जिले के अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
विधि-व्यवस्था एवं प्रशासनिक चाक-चौबंद
आरक्षी अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री की यात्रा और जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। संपूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और प्रशासन अब विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग कर रहा है।



