प्रवासी मजदूरों व छात्रों की वापसी केलिए जिला राजद ने प्रशासन को सौंपे 15 बस


कार्यालय, जेटी न्यूज।
समस्तीपुर। कोरोना वायरस जन्य इस विपदा की घड़ी में
परेशान और जरूरतमंद लोगों जिले के चारो अनुमंडल स्थित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए राजद की ओर से 15 बसें उपलब्ध कराई गयी।

इस बाबत जानकारी देते हुए जिला राजद प्रवक्ता सौरभ चैधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कथनानुसार 15 बसों को जिला प्रशासन को सोप दिया गया। बताते चलें कि पिछले दिनों जिला प्रवक्ता ने प्रवासी मजदूरों व छात्रों को उनके गन्तव्य तक पहुँचाने केलिए मानवता के नाते 12 बसें प्रशासन को देने की इच्छा जताई थी। जिला प्रवक्ता ने कहा कि राजद इन दिनों रेल मार्ग से प्रवासी मजदूरों का घर आना आरंभ हो चुका है।

ऐसे में इन मजदूर भाइयों को स्टेशन से अपने घर तक ले जाने में समस्तीपुर, रोसड़ा, दलसिंहसराय और पटोरी प्रत्येक अनुमंडल के लिए राजद समस्तीपुर की ओर से निःशुल्क बसें प्रशासन को देने के निर्णय से प्रशासन को अवगत करा दिया था।

जिसके आलोक में शनिवार को हमने 15 बसें सौंप दी। मौके पर रामउचित राय, जगदीश राय, अजित यादव छात्र राजद पुर्व जिला अध्यक्ष शिवम यादव, मुकेश यादव, अजित आनंद, मुकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button