आइसक्रीम नहीं देने पर आवासित मजदूरों ने एक युवक को पीटा9431406262
कार्यालय, जेटी न्यूज।
समस्तीपुर। कोरोंटाइन सेंटर पर आइस्क्रीम देने से मना करने पर विवाद मै मारपीट होने की खबर मिली है। जिसमे एक युवक को आवासित मजदूरों ने पीट दिया। हालाकि आसपास रहने वाले लोगों की तत्परता और त्वरित पहल के कारण हालात पर शीघ्र काबू पा लिया गया। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के पूसा प्रखंड में ठहरा पंचायत के गोपालपुर स्थित कोरोंटाइन सेंटर की है।
गांव के बीचों बीच स्थित यह सेंटर सड़क किनारे अवस्थित है। शुक्रवार को मंजय नामक युवक रोज की तरह डुगडुगी बजाता हुआ आइस्क्रीम बेच रहा था। इसी बीच सेंटर पर आवासित एक व्यक्ति ने आइसक्रीम देने के लिए बुलाया।
जब युवक ने आइसक्रीम देने से मना कर दिया तो उस व्यक्ति ने उसे धमकाया। इसी बात पर विवाद हुआ और बात बढ़ी तो उक्त व्यक्ति और दो चार अन्य आवासित व्यक्तियों ने चारदीवारी लांघ कर बाहर आ गए और आइसक्रीम वाले युवक के साथ भिड गए। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक मुखिया के पति सहित ग्रामीणों ने मामले का निपटारा कर दिया था।

