खजूरी पंचायत में मारपीट में महिला गंभीर रूप से जख्मी। रमेश शंकर झा के साथ टिंकू कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।

 

 

रमेश शंकर झा के साथ टिंकू कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/कल्याणपुर:-जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खजूरी ग्राम पंचायत में हुई मारपीट। जिसमे में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी की पहचान पीएससी कल्याणपुर के गुड़िया देवी उम्र 35 वर्ष के रूप में की गई। वहीँ पीड़ित महिला ने बताया कि मैं अपने नए घर में सब्जी फल आदि का व्यापार कर अपने तीन बच्चों का लालन-पालन करती हूं। पीड़ित महिला ने बताया लहरियासराय के मेरे पति अमलेश साह नशा पान कर मुझे मारपीट कर मायके खजूरी गांव भगा दिया है। इसी क्रम में मेरे भाई अमरनाथ साह व अर्जुन साह की पत्नी मेरे साथ लोहा के रॉड से मारपीट कर मुझे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वहीँ थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि महिला द्वारा दी गई आवेदन के आलोक में अग्रसर कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button