*पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने किया निरीक्षण। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।*

 

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के विभिन्न व्यवहार न्यायालय में सोमवार को उच्च न्यायालय पटना के मुख्य न्यायाधीश एपी शाही निरीक्षण करने पहुंचे। उनके पहुंचते ही समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान न्यायालय का परिसर में सुरक्षाकर्मियों की कड़ी चौकसी देखी गई और न्यायालय परिसर में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगी हुई थी। समस्तीपुर न्यायालय में पहुंचने के बाद मुख्य न्यायाधीश ने न्यायालय के सभी कोर्ट कार्यालय, सेशन हाजत, रिकॉर्ड रूम आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने न्यायालय परिसर स्थित सभी कार्यालय एवं वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए कई निर्देश दिए। निरीक्षण के समय उनके साथ जिला जज चंद्रशेखर झा, प्रधान न्यायाधीश पीके दीक्षित जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव राजीव रंजन सहाय समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे।
वहीं जिला वकील संघ का शिष्टमंडल मुख्य न्यायाधीश से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया। जिसमें जिला वकील संघ के अध्यक्ष किरण सिंह, सचिव विमल किशोर राय, वरिष्ठ अधिवक्ता नंदकुमार सिंह नवीन, विश्वनाथ राय, जय शंकर सिंह, पंकज कुमार, राजेंद्र झा, राम किशोर राय, दिलीप कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, तुफैल अहमद, सहित अन्य वकील उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button