जिलाधिकारी बाढ़ पीड़ितों का मदद करें : डॉ दीपक कुमार

जिलाधिकारी बाढ़ पीड़ितों का मदद करें : डॉ दीपक कुमार

मोतिहारी ::रालोसपा चिकित्सा प्रकोष्ठ क़े प्रदेश अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार ने शुक्रवार क़ो मोतिहारी विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत मधुबनी घाट, बरदाहा पंचायत में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, लोगों से मिलकर क्षेत्र का हाल जाना, जरूरत मन्द व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा, दवा, मास्क, सेनिटाइजर उपलब्ध कराया ।

वही डॉ कुमार ने बताया कि मधुबनी, बरदाहा गांवों में बाढ़ का पानी आ जाने से लोगों का जन जीवन काफी प्रभावित है, लोगों को खाने, पीने, रहने में काफी तकलीफ हो रहीं है।

सैकड़ों लोग मधुबनी बांध पर प्लास्टिक टांग कर रहने को मजबूर है, स्थानीय विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधियों एवं सरकार से कोई राहत कार्य नही चलाया जा रहा हैl

स्थानीय ग्रामीण स्वयंसेवी संस्थान द्वारा कुछ राहत का कार्य किया जा रहा हैl वह सराहनीय है, परंतु सरकार एवं जनप्रतिनिधि अपने दायित्व का निर्वहन नही कर रहें है।उन्होंने जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण से आग्रह किया है कि मधुबनी बांध पर रह रहे सैकड़ो परिवार के लिए खाने पीने का समुचित व्यवस्था किया करें ।

भ्रमण के दौरान चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अंगेस कुमार, प्रखंड अध्यक्ष जे पी सिंह, जिला महासचिव ओमप्रकाश पासवान, अजय कुमार यादव, नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश, मुन्ना यादव, मधुबनी पंचायत अध्यक्ष शत्रुधन मांझी, प्रखंड महासचिव चुटुन कुमार रमन आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button