पूरे भारतवर्ष में आज मनाई जाएगी रक्षाबंधन पर्व

जेटी न्यूज़
मोतिहारी।पूर्वी चंपारण
आज रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे भारतवर्ष में बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। यह त्यौहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक है। सभी बहाने अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है और उनकी लंबी आयु सुख समृद्धि तथा कल्याण के लिए प्रार्थना करती है। वही महिला सेवा शक्तिकरण मंच के शर्मिला पांडे ने बताया कि भाई बहन के इस अटूट रिश्ते को मैं चंद लाइनों में वितरित नहीं कर सकती।

राखी के दिन हर बहन का अरमान होता है कि उसका भाई उसके साथ हो पर ऐसा इस वर्ष नही हो सका कोरोनावायरस को लेकर। वही मेरे भाई आज नहीं आ सके लेकिन उन्होंने मुझे फोन किया था पर मैंने भी उन्हें उदास ना करते हुए बोला कि इस बार कि राखी मैंने चिट्ठी के साथ भेज दिया हूँ आप बहन का प्यार समझ कर बांध लीजिएगा।

वही बबीता श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे उन जवान सैनिको भाइयों के लिए मैं तहे दिल से प्रार्थना करती हूं जो हमारे देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात हैं ईश्वर उनको दीर्घायु और सलामत रखे और साथ ही उन सैनिकों भाइयों को नमन करती हूं जो देश के लिए लड़ते लड़ते शहीद हो गए। उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं।

Related Articles

Back to top button