भारतीय स्टेट बैंक शाखा के समीप मुकुल राम जयसवाल जी के प्रतिमा अनावरण

बक्सर :* नदियों स्वयं अपना जल नहीं पीती, वृक्ष स्वयं अपना फल नहीं खाते, बादल फसलों का उपयोग स्वयं नहीं करते l सज्जनों की विभूतियां, परोपकार के लिए ही होती है l उक्त बातें श्री सत्यनारायण जायसवाल ने आज मणिपुर कोठी में मुकुल राम जयसवाल जी के प्रतिमा अनावरण के शुभ अवसर पर कही l परिवार के सदस्यों ने मिलकर उनकी प्रतिमा को मंगलवार भारतीय स्टेट बैंक शाखा के समीप स्थापित की l प्रख्यात समाजसेवी रंजीत प्रसाद जयसवाल ने इस अवसर पर बताया कि कान की शोभा ज्ञान की बातें श्रवण करने से है ,कुंडल से नहीं l हाथ की शोभा नाम से है ,कंगन से नहीं l सज्जन पुरुषों का शरीर परोपकार से शोभित होता है, चंदन के लेप से नहीं l
उक्त कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रम में परिवार के सदस्यों ने बिहार सरकार एवं भारत सरकार के सोशल डिस्टेंसिंग नियम का सख्ती के साथ पालन किया l
इस अवसर पर कुंती देवी जयसवाल, निशा जयसवाल, शोभा रानी जयसवाल ,डॉ मनीष कुमार शशि, अशोक जयसवाल, संदीप जयसवाल ,विशाल जयसवाल ,गुड़िया जयसवाल ,मनोज जयसवाल पंचम जयसवाल इत्यादि के साथ परिवारिक सदस्य मौजूद रहे l

Related Articles

Back to top button