मुझे गर्व है कि मैं एक किसान का बेटा हूं – डॉ. जनार्दन प्रसाद यादव

जेटी न्युज
मोतिहारीlपु०च०
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के लिए प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले के चयनित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत एआई टेक्नीशियन से सीधा संवाद किया। इस दरम्यान शहर के राधा कृष्ण भवन में पूर्वी चंपारण जिला के कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन की प्रथम सूची में चयनित छौड़ादानो प्रखण्ड के धरहरी पशु सेवा केंद्र के डॉक्टर जनार्दन प्रसाद यादव ने भी मोदी की बातों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुना। इस संबंध में पूछे जाने पर कि मोदी जी का भाषण सुनकर आपको कैसा लगा? उन्होंने कहा कि मोदी जी का भाषण सुनकर मैं काफी खुशी व गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

कहा कि जो लोग कृषि और पशुपालन को हे- दृष्टि से देखते हैं वैसे लोगों को यही लोग पशुपालन और कृषि इस वैश्विक महामारी कोरोना में पूरे देश की प्रतिष्ठा बचाए रखा है।यही लोग रोजी-रोजगार का एक साधन दिए हैं। कहा कि मुझे गर्व है कि मैं एक किसान व पशुपालक का बेटा हूं। गौरतलब हो कि डॉ.जनार्दन अपने क्षेत्र के जाने-माने लयबद्ध प्रतिष्ठित पशु चिकित्सक हैं। ये करीब 25 वर्षोंं से कृत्रिम गर्भाधान तथा पशु उपचार की सेवा किसानों को देते आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button