*डकैती के छत्तीस घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज के लिए भटकते पिडी़त। रमेश शंकर झा/राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट, बेगूसराय बिहार।*
रमेश शंकर झा/राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट,
बेगूसराय बिहार।
बेगूसराय:- बछवाडा़ में शनिवार की अहले सुबह बछवाडा़ बाजार स्थित अनुष्का ट्रेडर्स फाइनेंस कम्पनी में हुए लुट का मामला दो थाना क्षेत्र के विवाद की भेंट चढता दिख रहा है। रेल थाना बछवाडा़ एवं लोकल थाना बछवाडा़ के बीच फंसे विवाद के कारण अबतक किसी भी थाने में एक अदद प्राथमिकी तक दर्ज नहीं हो सकी है। बताते चले कि शनिवार की अहले सुबह उक्त कम्पनी में हथियारबंद तीन अज्ञात लुटेरों नें घुसकर चार कम्पनी कर्मी को पीटते हुए पिस्तौल का भय दिखाकर एक लाख तीस हजार रूपए एवं कई मोबाइल फोन लुटकर चंपत हो गया था । तत्पश्चात पिडी़त कर्मियों नें बछवाडा़ थानाध्यक्ष परसुराम सिंह को आवेदन दिया । मगर घटना के छत्तीस घंटे बीत जाने के बाद भी अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है बछवाडा़ थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का शिकार हुई कम्पनी का मकान रेलवे की जमीन पर अवस्थित है । इसलिए पिडी़त द्वारा प्राप्त आवेदन को जीआरपी थाना बछवाडा़ जंक्शन को अग्रसारित किया जा रहा है । आवेदनकर्ता गौतम कुमार को फिलहाल न्याय की तलब है।