केंद्र सरकार से पारित किए गए ऑर्डिनेंस को रद्द करने की मांग

जे.टी.न्यूज़ ,

समस्तीपुर राजद के प्रदेश सचिव जवाहर लाल राय ने कृषि अध्यादेश का विरोध करते हुए केंद्र सरकार की आलोचना की है l कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज किसान कर्जे में दब रहा है। लोग खुदकुशी कर रहे हैं। देश में भुखमरी पैदा हो रही है। राजद के प्रदेश सचिव ने कहा कि किसान विरोधी इस बिल के लागू होने से बाजार में बड़े-बड़े कॉरपोरेट घरानों का कब्जा हो जाएगा। इसके चलते वह मनमर्जी के दाम पर किसानों की फसल खरीदेंगे। किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य नहीं मिलेगा और आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने केंद्र सरकार से पारित किए गए ऑर्डिनेंस को रद्द करने की मांग की।

Related Articles

Back to top button