समारोहपूर्वक मना बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का स्थापना दिवस

समारोहपूर्वक मना बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का स्थापना दिवस
जेटी न्यूज/ डी एन कुशवाहा

रक्सौल पूर्वी चंपारण- शहर के बैंक रोड स्थित श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में मंगलवार को बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा रक्सौल के तत्वावधान में स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया ! समारोह का शुभारंभ ख्यात ज्योतिषाचार्य पं. रामजी शर्मा एवं श्रवण शर्मा के संयोजन में संगीतमय हनुमान चालीसा एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ से हुआ ! हनुमान चालीसा एवं सुन्दरकाण्ड पाठ में समाज के सैकड़ो महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं ने भाग लिया ! इस मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन रक्सौल शाखा के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाता है ! ऐसे आयोजनों से सामाजिक एकता को और अधिक सुदृढ़ करने तथा परस्पर अपनत्व की भावना के साथ सेवा भाव को और अधिक प्रगाढ़ करने का बल मिलता है ! वहीं सचिव सीताराम गोयल ने बताया कि सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से आसपास का वातावरण शुद्ध एवं सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है ! बल , बुद्धि व विधा के दाता संकटमोचक भगवान हनुमानजी की कृपा से व्यक्ति के जीवन में आये संकटों का निवारण होता है !कार्यक्रम के पहले सत्र में सुंदरकांड पाठ के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया ! कार्यक्रम के अंतिम सत्र में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मनभावन रंगारंग प्रस्तुति दी ! वहीं इस मौके पर लगाये गये चटपटे व्यंजनों के स्टॉल पर लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया ! कार्यक्रम में मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सोनू काबरा ,अनुराधा शर्मा ,सुशीला धनोठिया , बबीता रूँगटा, रेणु रूँगटा , शिखा रंजन , सारिका अग्रवाल, अनुजा अग्रवाल, सरिता शर्मा ,ज्योति शर्मा, मधु अग्रवाल, सुमन धनोठिया उपस्थित रहीं ! वहीं मारवाड़ी सम्मेलन के विनय अग्रवाल , मेघराज अग्रवाल, शिव केशान , हेमंत शर्मा , गोविंद मस्करा ,उमेश सिकारिया ,अमित बजाज, नरेश मित्तल, रामकृष्ण केशान, मनोज शर्मा ,महेश छापड़िया, अनित सिकारिया ,विशेष सिकारिया , विक्रम अग्रवाल , विजय मिश्र,विजय मिश्रा,रामजी शर्मा ,सतीश बंसल,संजय ,पुरूषोत्तम अग्रवाल, कैलाश शर्मा , दीपक शर्मा एवं दीपेंद्र अग्रवाल ,सौरभ चौधरी ,आदि ने स्थापना समारोह सफलीभूत करने में सक्रिय योगदान दिया !

Related Articles

Back to top button