7 विभागों के योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास और उद्घाटन किया गया

 


जेटी न्युज
मोतिहारीlपु०च०
माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा आज 7 विभागों के योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास और उद्घाटन किया गया हैlवही स्वास्थ्य विभाग मोतिहारी पूर्वी चंपारण के शिलान्यास व उद्घाटन के क्रम में पचास क्षमता वाले अनुमंडलीय अस्पताल रक्सौल के भवन निर्माण कार्य, पचास क्षमता वाले अनुमंडलीय अस्पताल सिकरहना के भवन निर्माण कार्य, सदर अस्पताल, मोतिहारी का माॅल अस्पताल के रूप में उन्नयन एवं सौ बेड के मात् शिशु अस्पताल का निर्माण कार्य, तीस शैय्या वाले समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र बंजरिया का निर्माण कार्य, समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र रामगढ़वा का निर्माण कार्य, अरेराज में एएनएम प्रशिक्षण संस्था सह छात्रावास का निर्माण कार्य, डायलिसिस इकाई स्थापना का कार्य जिला अस्पताल पूर्वी चम्पारण में एक्स-रे मशीन का अधिष्ठापन किया गयाlवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में माननीय मंत्री श्री प्रमोद कुमार कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार, जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक, प्रशिक्षुआईएएस, आईपीएस, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन प्रशासनिक पदाधिकारी समेत स्वास्थ विभाग के अधिकारी मौजूद थेl

Related Articles

Back to top button