निर्वाची पदाधिकारी के सामने ईवीएम वीवीपैट का रेंडमाइजेशन सॉफ्टवेयर किया गया

 

 

जेटी न्युज

मोतिहारीlपु०च०

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सभी राजनीतिक दल के अध्यक्ष सचिवों और 12 विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के सामने ईवीएम वीवीपैट का रेंडमाइजेशन सॉफ्टवेयर से किया । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नॉमिनेशन के बारे में भी तकनीकी बातों की जानकारी दी।किसी भी प्रकार का झंडा ,पोस्टर, पंपलेट, बैनर सरकारी भवनों पर नहीं लगाए जाएंगे इसका अनुपालन आवश्यक रूप से करेंगे। अन्यथा डिफेसमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। सभा जुलूस ,गाड़ी वगैरह का परमिशन अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारी के सिंगल विंडो से अनुमति प्राप्त कर करेंगे ।साथ ही कोरोना के नियम का प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक रूप से करेंगेlबैठक के दौरान या सभा जुलूस के दौरान मास्क का उपयोग सैनिटाइजर का प्रयोग ,2 गज दूरी का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक रूप से करेंगे। पाँच वाहन से अधिक का कारकेट नहीं रहेगा ।साथ ही राजनीतिक दल के सदस्यों को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के बाबत अपर समाहर्ता एमसीसी कोषांग ने बताया कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का सभा ,जुलूस ,पोस्टर ,बैनर नहीं लगाए जाएंगे ।इसके लिए सभी कैंडिडेट को अपने आर.ओ के सिंगल विंडो से अनुमति प्राप्त करनी होगी तब वे इस प्रकार के कार्यक्रम को कर पाएंगे ।इसके लिए पूर्व से ही अनुमति लेनी होगी अन्यथा एमसीसी के अनुपालन नहीं करने पर निर्वाचन की सुगतसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी ।कोविड-19 के गाइड लाइन का सभा ,बैठक के दौरान अनुपालन करना आवश्यक है एवं ब्यय की जानकारी के बारे में ब्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री वीरेंद्र नाथ चौधरी अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी।ब्यय रजिस्टर का संधारण ,खर्च किए गए राशि का ब्यौरा एवं अन्य खर्च किस प्रकार रजिस्टर में संधारित किए जाएंगे समय-समय पर उसकी जांच ब्यय प्रेक्षक के द्वारा की जाएगी इसकी जानकारी राजनीतिक दल के सदस्यों को दिया। बैठक में सहायक समाहर्ता , अपर समाहर्ता ,उप विकास आयुक्त एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी में सभी राजनीतिक दल के अध्यक्ष ,सचिव सभी 12 विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी डीआई ओ समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button