छतौना के केशव कुमार ने IIT JEE Advanced की परीक्षा में सफलता पाकर जिले का नाम रौशन किया

 

 

जेटी न्यूज गोविन्द कुमार

 

नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र के डफरपुर पंचायत के छतौना गाँव से केशव कुमार ने IIT JEE Advanced की परीक्षा में 4412 वॉ रैंक पाकर जिले का नाम रौशन किया है। केशव कुमार के पिता रामउदय सिंह छोटे किसान हैं और माता एक गृहिणी हैं। केशव कुमार पाँच भाई -बहनों में चौथे स्थान पर अकेला भाई और चार बहनें हैं ।दो बहनों की शादी हो चुकी है।उनके पिता ने कहा कि केशव बचपन से प्रतिभाशाली रहा है।उन्होंने कहा कि केशव कुमार सेल्फ स्टडी पर ज्यादा ध्यान देता था और लगभग 12 घंटे तक पढ़ता था। केशव ने कहा कि इस सफलता का श्रेय अपने माता- पिता , परिवार के सदस्य और समस्त गुरूजनों को जाता है।इन्होंने 10 वीं की परीक्षा D P S तेघरा विद्यालय से 2017 में 10 CGPS और बारहवीं की परीक्षा DSI कॉलेज पहसारा से वर्ष 2019 में 81.8% अंकों के साथ पास की।उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए कोटा के रेजोरेन्स में चला गया।उन्होंने कहा कि मैं B Tech करके U P S C की तैयारी करके देश के लिए कुछ करना चाहता हूँ।केशव की सफलता से पूरे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button