डीएम डॉ0 नीलेश एवं पुलिस कप्तान डॉ0 सत्य प्रकाश ने बिधान सभा चुनाव की किया समीक्षा

 

चेकिंग के दौरान 12 आर्म्स,32 कारतूस एवं 32 हजार 458 लीटर अबैध शराब बरामद

 

 

जेटी न्यूज मधुबनी

 

मधुबनी:जिला निर्वाचन पदाधिकरी सह डीएम डा. निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा जिला सभागार में विधान सभा निर्वाचन से संबंधित एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। डीएम द्वारा बताया गया कि बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अन्तर्गत मधुबनी जिला के 04 विधान सभा क्षेत्र क्रमशः 36-मधुबनी, 37-राजनगर, (अनुसूचित जाति) 38- झंझारपुर एवं 39- फुलपरास हेतु नाम निदेशन का प्रारंभ शुक्रवार को हो गया, जो 16 अक्टूबर तक जारी रहेगा। जबकि 03 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। इसमें 36- मधुबनी विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, एसडीएम सदर अभिषेक रंजन, 37-राजनगर के निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर झंझारपुर सुधीर कुमार सिन्हा, 38-झंझारपुर के निर्वाची पदाधिकारी एसडीएम शैलेश कुमार चैधरी तथा 39-फुलपरास विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एसडीएम गणेश कुमार है। सभी प्रत्याशियो के नामांकन हेतु निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय को स्थल के रूप में चयनित किया गया है। इन चारो विधानसभा क्षेत्रो में कुल मतदान केन्द्रो की संख्या 1905 है तथा कुल मतदाताओ की संख्या 13 लाख 20 हजार 248 है। जिसमे पुरूष मतदाताओ की संख्या 6 लाख 92 हजार 469 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 27 हजार 716 एवं ट्रासजैण्डर मतदाताओं की संख्या 63 है। जबकि दिव्यांग मतदाताओ की संख्या 20 हजार 257 है। समाहर्ता द्वारा बताया गया है कि मतदान के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाॅल को ध्यान मे रखते हुए दो व्यक्तियो को नामांकन के समय अभ्यार्थी के साथ नामांकन कक्ष में आने की अनुमति दी गई है। हाउस-टू-हाउस 5 व्यक्तियो को प्रचार हेतु अनुमति दी गयी। निर्वाचित पदाधिकारी के कक्ष में 100 मीटर के दायरे में 2 वाहन की अनुमति नामंकन के दिन दी गयी है। पुरूष, महिला एवं बुजुर्ग और दिव्यांगो के लिए अलग-अलग पंक्तियो मे सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कर मतदान करने की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र को मतदान के एक दिन पहले पूर्ण सेनेटाईजेसन कराया जाएगा तथा मतदान हेतु आए प्रत्येक मतदाताओ का थर्मल स्केनिंग किया जाएगा। जिलाधीश द्वारा बताया गया कि आदर्श आचार सहिता को लागू करने के लिए 379 सेक्टर पदाधिकारीयो, 31 एफएसटी, 31 एसएसटी का गठन किया गया है साथ ही सी-विगील एप के माध्यम से जनता की भागीदारी से आदर्श आचार सहिता लागू करना सुनिश्चित किया जायगा। जिले में कुल 25 चैक पोस्ट की स्थापना की गई है। इसमें 19 चैक पोस्ट भारत-नेपाल सीमा एवं 6 चैक पोस्ट अंतर जिला में बनाया गया है। जिला में 5 पैरामिलिट्री की कंपनी को जिला के विभिन्न स्थलो पर अवासन कराया गया है। द्वितीय चरण के 121 भैद मतदान केन्द्रो को चिन्हित किया गया है तथा 213 क्रिटिकल मतदान केन्द्रो को चिन्हित किया गया है। आगे जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि चुनाव के पश्चात मधुबनी एवं राजनगर के पोल्ड ई0भी0एम0 के संग्रहन हेतु रामकृष्ण काॅलेज, मधुबनी तथा झंझारपुर एवं फुलपरास के पॉल्ड ईवीएम हेतु देवनारायण काॅलेज, मधुबनी में व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सघन जांच पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान 12 आर्म्स, 32 कारतूस एवं 32 हजार 458 लीटर अवैध शराब भी जप्त किए गए है। सीआरपीसी की धारा 107 के तहत 19806 लोगो से बॉन्ड भरवाए गए है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button