पार्टी से टिकट नहीं मिलने से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव 

 

जेटी न्यूज बेतिया(पश्चिम चम्पारण):-वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस से ई. शैलेन्द्र गढ़वाल को टिकट नहीं मिलने पर वे बागी उम्मीदवार के रूप में निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे | इस आशय की जानकारी देते हुए शनीवार को अपने आवास पर समर्थको की बैठक में ई. शैलेन्द्र गढ़वाल ने कही | उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की केंद्रीय नेतृत्व कार्यकर्ता को टिकट नहीं देकर वैसे लोगों को पार्टी का टिकट दे रही है जिसे न तो क्षेत्र की जनता जानती है, नहीं उन्हें पहचानती है | इधर रामनगर विधान सभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सुबोध पासवान को टिकट नहीं मिलने के कारण वे भी कांग्रेस के बागी उम्मीदवार के रूप में निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है | बागी उम्मीदवारों को निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा से लड़ाई दिलचस्प हो गयी है | विदित हो की जिला पार्षद अध्यक्ष सह कांग्रेस के बागी उम्मीदवार ई. शैलेन्द्र गढ़वाल बेतिया में 19 अक्टूबर को वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में निर्दलीय नामांकन का पर्चा दाखील करेंगे | ऐसे ही 19 अक्टूबर को ही पूर्व विधायक सुबोध पासवान बगहा में रामनगर विधान सभा चुनाव के लिए निर्दलीय पर्चा दाखील करेंगे।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button